कठार ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की जेल में हुई मौत
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में वर्ष 2012 में हुए चर्चित ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी तथा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे चंद्रशेखर सिंह की जेल में मौत हो गई है।
- 2012 में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में गोली मार की गई थी हत्या, कोर्ट ने सुनाया था आजीवन कारावास की सजा
केटी न्यूज/बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में वर्ष 2012 में हुए चर्चित ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी तथा आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे चंद्रशेखर सिंह की जेल में मौत हो गई है। उनका निधन बुधवार को हुआ है। जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था।
पटना से लौटने के दौरान ही रास्ते में हॉर्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। बक्सर जेल प्रशासन ने उनकी मौत की पुष्टि की है। जानकारों की मानें तो अभी कुछ दिन पहले ही वे अपनी छोटी बेटी की शादी किए थे, जिसमें पे रोल पर बाहर आए थे। गौरतल है कि 30 जनवरी 2012 को कठार गांव के पूरब बधार स्थित खलिहान में आग तापने के दौरान पुआल की राख उड़ने से शुरू हुए विवाद में तीन लोगों की गोली मार हत्या कर दी गई थी।
इस घटना में कठार के सच्चिदानंद तिवारी, बबन तिवारी व मिंटू तिवारी को गोली लगने से मौत हुई थी। मामले में पीड़ित पक्ष ने चंद्रशेखर सिंह समेत उनके परिवार के अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।