विराट कोहली की सुरक्षा को नहीं था कोई खतरा, GCA ने बताया प्रैक्टिस ना करने का कारण

सोमवार की रात को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 4 लोगों को आतंकि गतिविधियों में संलिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार किया था।

विराट कोहली की सुरक्षा को नहीं था कोई खतरा, GCA ने बताया प्रैक्टिस ना करने का कारण
Virat Kohli

केटी न्यूज़/अहमदाबाद

सोमवार की रात को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 4 लोगों को आतंकि गतिविधियों में संलिप्त होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। पुलिस को इनसे हथियार, संदिग्ध वीडियो और टैक्स्ट मैसेज बरामद हुए थे।इस आधार पर एक बांग्ला भाषा के एक दैनिक अखबार ने यह खबर छाप दी कि RCB ने विराट कोहली की सुरक्षा को खतरे के चलते अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया,लेकिन GCA ने बताया कि RCB ने अपना सेशन अहमदाबाद में जारी लू के चलते रद्द किया था।उन्हें कोई आतंकी खतरा नहीं था।

गुजरात क्रिकेट असोसिएशन ने आज उन खबरों का खंडन किया है। जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सुक्षा कारणों के चलते 21 मई को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया था।RCB को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच से पहले अहमदाबाद में एकमात्र प्रैक्टिस सेशन मिला था।जिसे उसने सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया।

GCA ने कहा, 'वहां को आतंकी खतरा नहीं था।हमने गुजरात कॉलेज मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और RCB की प्रैक्टिस के इंतजाम किए थे।RCB को यहां दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करनी थी, बाद में उन्होंने इसे दोपहर 3 से 6 बजे तक कर दिया था।अहमदाबाद में इन दिनों सूरज की रोशनी शाम 6.30 बजे तक बेहतर रहती है,हालांकि राजस्थान ने यहां दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 6बजकर 30मिनट तक अपनी पूरी टीम के साथ प्रैक्टिस की है।