भोजपुर जदीद पैक्स बैंक मामले में आखिरकार बीसीओ ने लिया संज्ञान

नया भोजपुर में पैक्स के माध्यम से संचालित बैंक में खाताधारकों की बाधित बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार बीसीओ जयवर्धन सिंह ने संज्ञान लिया है।

भोजपुर जदीद पैक्स बैंक मामले में आखिरकार बीसीओ ने लिया संज्ञान

- बीसीओ ने मांगा भोजपुर जदीद पैक्स बैंक से खाताधारकों की सूची 

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर में पैक्स के माध्यम से संचालित बैंक में खाताधारकों की बाधित बकाया राशि के भुगतान को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार बीसीओ जयवर्धन सिंह ने संज्ञान लिया है। बीसीओ पहली बार बैंक संदर्भ में जानकारी लेने के लिए न सिर्फ नया भोजपुर पहुंचे बल्कि पैक्स अध्यक्ष मेराज खान तथा बैंक प्रबंधक सेराज कुरैशी से वार्ता कर बैंक के सभी खाताधारकों की सूची उपलब्ध कराने की निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने बैंक प्रबंधन को तीन दिनों का मोहलत देकर बैंक के खाता धारकों की सूची तलब की है। उन्होंने पूछा है कि कितने खाताधारकों को कितना राशि का ऋण बैंक से दिया गया है तथा कितने खाताधारकों को किस मद में कितनी राशि का भुगतान करना बाकी है। उन्होंने सभी जमा एवं बचत योजनाओं तथा बैंक द्वारा की गई ऋण योजनाओं की अलग-अलग सूची मांगी है। बीसीओ ने बताया कि बैंक प्रबंधन को ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिससे लंबे समय से प्रतीक्षारत जरूरतमंद खाताधारकों को तत्काल पैसा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन द्वारा दिए गए सूची के आलोक में जरूरी होने पर अलग-अलग जांच प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे यह पता चल सकेगा की बैंक प्रबंधन द्वारा दी गई सूची में कोई गड़बड़ी तो नहीं है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि बैंक द्वारा दी गई ऋण राशि की वसूली से खाताधारकों का बकाया राशि के भुगतान के बाद सब कुछ ठीक ही हो जाएगा। उधर पैक्स अध्यक्ष मेराज खान ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तथा नया भोजपुर थाना अध्यक्ष द्वारा बैंक के सभी खाताधारियों की सूची मांगी गई है। जिसमें जमाकर्ताओं तथा ऋण प्राप्त कर्ताओं का नाम अलग-अलग देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर सूची दोनों पदाधिकारी को दे दी जाएगी। दूसरी तरफ पदाधिकारियों के हस्तक्षेप होने के बाद खाता धारकों को बकाया राशि मिलने की उम्मीद बढ़ी है।