प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई कामरेड योगेश्वर गोप की पूण्यतिथि
स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के सभागार में गुरूवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बैनर तले कर्मचारी शिक्षकों मजदूरों के संगठन के जनक प्रख्यात ट्रेड यूनियन तथा वामपंथी लीडर कामरेड योगेश्वर गोप की 17वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय ग्रामीण कार्य विभाग के सभागार में गुरूवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के बैनर तले कर्मचारी शिक्षकों मजदूरों के संगठन के जनक प्रख्यात ट्रेड यूनियन तथा वामपंथी लीडर कामरेड योगेश्वर गोप की 17वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्य सचिव सह बक्सर जिला अध्यक्ष लव कुश सिंह ने किया। अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र चक्रवर्ती तथा संचालन जिला सचिव ओम प्रकाश कुमार ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए लव कुश सिंह ने कहा कि कामरेड योगेश्वर गोप असाधारण नेतृत्वकर्ता थे। उन्होंने कर्मचारियों, मजदूरों, शोषितों के संघर्ष को ऊंचाई तक ले जाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कर्मचारी शिक्षकों के आंदोलन की लकीर को इतनी ऊंचाई प्रदान कर दिए हैं, जिस पर आज भी कर्मचारी, शिक्षक ,स्कीम वर्करो का आंदोलन आगे बढ़ रहा है।
लव कुश सिंह ने कहा कि कामरेड गोप के नेतृत्व में बिहार के कर्मचारी आंदोलन का विकास एक राजनीतिक ताकत के बतौर भी हुआ, जिससे सभी सरकारें डरती थी। उन्होंने बड़ी सचेतना के साथ कर्मचारी आंदोलन को सामाजिक सरोकारों तथा वामपंथी राजनीतिक क्रियाकलापों के साथ जोड़ा जिसकी अमिट छाप आज भी हम देख रहे हैं। कर्मचारी-शिक्षकों का संयुक्त संघर्ष और राजपत्रित अधिकारियों के विभिन्न संगठनों के साथ एकता स्थापित किया। यही कारण था कि कर्मचारी आंदोलन का नेता पब्लिक सेक्टर के मजदूरों के साथ-साथ आम आम का भी नेता बन पाया।
लव कुश सिंह ने कहा कि आज के दौड़ में जब कामरेड गोप के द्वारा हासिल किए गए हमारे हक अधिकारों में कटौती किया जा रहा है पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है, हमारी गुलामी के चार श्रम कोड लाऐ गए हैं, निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, स्थाई नियुक्ति नहीं की जा रही है, लाखों पदों को समाप्त कर दिया गया है, ठेका, मानदेय, प्रोत्साहन राशि, नियत वेतन पर बहाली की जा रही है तो इसका प्रतिकार हम लोग कामरेड गोप के बताएं रास्ते पर चलकर ही कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासंघ गोप गुट के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता लक्ष्मी नारायण सिंह, महासंघ के पूर्व जिला सचिव रामजी प्रसाद केसरी, राजेंद्र कुमार सिंह, मनलाल यादव, अरविंद कुमार सिंह, उमाशंकर मिश्र, जगदम्बा पासवान, हरे कृष्ण राजभर, अजय कुमार श्रीवास्तव, मुनिजी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, बलीराम यादव, हरे कृष्णा सिंह, सन्नी कुमार सन्नी, अजित कुमार, नागेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, तारक नाथ गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, मोहम्मद साजीर हुसैन, रामचंद्र रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।