दुर्गापूजा को लेकर सोनवर्षा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर शनिवार को सोनवर्षा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के पूजा समिति सदस्य, समाजसेवी, शांति समिति सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए।

दुर्गापूजा को लेकर सोनवर्षा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

केटी न्यूज/नावानगर 

आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर शनिवार को सोनवर्षा थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के पूजा समिति सदस्य, समाजसेवी, शांति समिति सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए। 

बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पंडालों में नियुक्त वोलेंटियरों की पूरी जानकारी थाना को देनी होगी। प्रत्येक वोलंटियर का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य रहेगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि पूजा पंडाल में किसी भी जनप्रतिनिधि का पोस्टर या फोटो नहीं होना चाहिए।

यह धार्मिक आयोजन है, इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और शांति व्यवस्था प्रभावित होती है। पर्व के दौरान केवल लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहे। वहीं, डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।

थानाध्यक्ष ने आयोजकों से पंडालों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और अग्निशमन की तैयारी सुनिश्चित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद या समस्या की सूचना तुरंत थाना प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और पूजा समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और भाईचारे व शांति के साथ दुर्गापूजा का आयोजन करेंगे। 

बैठक में पूजा समिति सदस्य के अलावा पूर्व प्रखंड उपप्रमुख दिनेश सिंह, रामाकांत सिंह उर्फ बबुआजी, कलामुद्दीन, रवि पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।