वेंडिंग जोन बनाए बिना अतिक्रमण हटाना न्यायसंगत नहीं - डॉ. वंदना भगत

डुमरांव नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। लग्न के ऐन यह अभियान चला नगर परिषद प्रशासन ने फुटपाथियों की हकमारी की है। यह कहना है कि भाजयुमो युवती संपर्क प्रदेश प्रभारी डॉ. वंदना भगत का।

वेंडिंग जोन बनाए बिना अतिक्रमण हटाना न्यायसंगत नहीं - डॉ. वंदना भगत

वेंडिंग जोन बनाए बिना अतिक्रमण हटाना न्यायसंगत नहीं - डॉ. वंदना भगत

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। लग्न के ऐन यह अभियान चला नगर परिषद प्रशासन ने फुटपाथियों की हकमारी की है। यह कहना है कि भाजयुमो युवती संपर्क प्रदेश प्रभारी डॉ. वंदना भगत का। 

डॉ. वंदना ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन को फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाना था। इसके लिए पूर्व में जमीन का चयन भी किया गया था, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने अभी तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया है, जिस कारण गरीब परिवार से आने वाले सैकड़ो फुटपाथी दुकानदार दो वक्त की रोटी के लिए सड़क किनारे अपनी दुकान सजाते है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन को पहले वेंडिंग जोन बनाना चाहिए इसके बाद ही अतिक्रमण हटाना चाहिए। वंदना ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर परिषद ने दुकानों के आगे नालियों पर बनाए गए स्लैब को भी हटा दिया है।उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री से की जाएगी। वंदना ने कहा कि लग्न के सीजन में बिना वेंडिंग जोन बनाए अतिक्रमण हटाने की वे पुरजोर विरोध करेंगी।

वहीं, नगर विक्रय समिति के मिंटू हॉशमी का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन ने बिना नगर विक्रय समिति की बैठक कराए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदार अब आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। मिंटू ने कहा कि जबतक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होता तबतक अतिक्रमण नहीं हटाना चाहिए।