डुमरांव के चहुमुंखी विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है मुख्यमंत्री - वशिष्ठ नारायण सिंह
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा के पूर्व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के सांसद कोष से बने सामूदायिक भवन का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इसके साथ ही इस सामुदायिक भवन को आम जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा के पूर्व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के सांसद कोष से बने सामूदायिक भवन का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इसके साथ ही इस सामुदायिक भवन को आम जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।
लंबे इंतजार के बाद इस सामुदायिक भवन का ताला खुलते ही शहरवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने इस पल का स्वागत किया और कहा कि सामुदायिक भवन को लोकापर्ण होने से शहरवासियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
बता दें कि इसका निर्माण जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने सांसद विकास निधि से कराया था। सबसे बड़ी बात यह है कि इसका उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों हुआ। इसके उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिले के सात प्रखण्डों के डुमरांव अनुमण्डल में एक अतिथी गृह की नितांत आवश्यकता थी। उन्होंने डुमरांव के चहुमुंखी विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के अपने संकल्प सिद्धी में प्रमुख योगदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया और कहा कि सीमित संसाधन के बाबजूद कुशल वित्तीय प्रबंधन के बदौलत मुख्यमंत्री ने जो काम किया हैं वह राज्यहित में सराहनीय हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अनुमण्डल में कृषि महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज स्थापित करना। इसके अलावे भविष्योन्मुखी योजना के तहत डुमरांव में शीघ्र ही बाईपास रोड़ के तौर पर फलीभूत होगा।
मौके पर उपस्थित डुमरांव के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने डुमरांव में सामुदायिक भवन बनवाने के लिए राज्य सभा के पूर्व सांसद का आभार जताया और कहा कि नगर परिषद के द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए रैन बसेरा का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डुमरांव को विकसित शहर बनाने की कवायद चल रही है। अगले कुछ दिनों में डुमरांव की गिनती राज्य के आधुनिक शहरों में होगी।
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राम बिहारी सिंह, वीकेएसयू सीनेटर डॉ. विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, ब्रमेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जयेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार सिंह, नथुनी खरवार, वीरेन्द्र लाला, संजय कुमार, आज़ाद सिंह राठौर सहित जदयू व एनडीए के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ राकेश कुमार ने किया।