आद्रा नक्षत्र शुरू होने से ऐन पहले मॉनसून की इंट्री से किसान गदगद, भीषण गर्मी से मिली निजात

आद्रा नक्षत्र शुरू होने से ऐन पहले मॉनसून की इंट्री से किसान गदगद, भीषण गर्मी से मिली निजात

- अहले सुबह जिलेभर में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों की जगी उम्मीद

- पहली बारिश में ही खुल गई सफाई व्यवस्था की पोल, गुल हुई बिजली

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार की अहले सुबह तेज हवा व झमाझम बारिश के साथ मॉनसून ने दस्तक दे दी है। आद्रा नक्षत्र शुरू होने से ऐन पहले मॉनसून की दस्तक से किसान गदगद हो गए है। करीब ढाई घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान ठंडी हवा चलने से तापमान नीचे गिरा तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत महसूस हुई। बारिश के बाद किसान खुश हो अपने खेतों की तरफ निकल गए थे। हालांकि, पिछले दो महीने से जारी लू व भीषण गर्मी के कारण पानी खेतों में नजर नहीं आया, बल्कि धूप निकलने के साथ ही

खेत सूखे नजर आने लगे। लेकिन, इस बारिश ने किसानों में एक उम्मीद जरूर जगा दिया। बता दें कि कई किसान रोहिणी नक्षत्र में ही धान का बिचड़ा डाल चुके है। उनके बिचड़ो के लिए बारिश वरदान सरीखा रही। जबकि जो किसान आद्रा नक्षत्र में बिचड़ा डालने वाले है उनके खेतों में भी नमी की बढ़ गई है। जिससे बिचड़ा डालना कुछ आसान जरूर हो गया है। आंधी पानी के कारण लोगों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ा।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। सबसे अधिक परेशानी अहले सुबह से दिन के दस बजे तक हुई। इस दौरान शहरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल रही। वही जानकारी के अनुसार केसठ में 33 केबीए का ब्रेक डाउन होने के कारण भी लोगों को बिजली आपूर्ति से महरूम होना पड़ा।

डुमरांव में पूरे दिन बाधित रही बिजली

आंधी पानी के कारण डुमरांव में पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही। अहले सुबह करीब पौने तीन बजे आंधी शुरू होने के साथ ही आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद करीब नौ बजे टेक्सटाईल फीडर में बिजली आई भी तो कई जगहों पर लोकल फॉल्ट के चलते अधिकांश लोगों को दोपहर तक बिजली का लाभ नहीं मिला। यही हाल बीएमपी फीडर का था। सुबह के पिक ऑवर में बिजली नहीं रहने से लोगों को खासे परेशानियों का सामान करना पड़ा। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हुई। लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हुए। हालांकि, बक्सर में बारिश के दौरान मात्र कुछ घंटे के लिए ही बिजली आपूर्ति बाधित थी।

पहली बारिश में ही मुख्य सड़क पर हो गया जलजमाव

मॉनसून की पहली बारिश से ही डुमरांव के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में जलजमाव हो गया। यह जलजमाव ईदगाह से राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल तक हुआ था। बारिश के कारण सड़ के आधे हिस्से पर पानी जमा हो गया था। शाम तक जलजमाव बना रहा। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शनिवार से शुरू हो रहा है आर्द्रा नक्षत्र

बता दें कि खरीफ खेती के लिए खास माने जाने वाला आद्रा नक्षत्र शनिवार से शुरू हो रहा है। इस नक्षत्र में धान के वैसे प्रभेद जो कम समय में तैयार होते है उनका बिचड़ा डाला जाता है। वही पानी के अभाव में जो किसान रोहिण में बिचड़ा डालने में सक्षम नहीं होते है वे भी इसी नक्षत्र में ही बिचड़ा डालेंगे। इस नक्षत्र के शुरू होने के 48 घंटा पहले हुई बारिश को किसान शुभ मान रहे है। किसानों ने उम्मीद जताया है कि अब जल्दी ही मौसम का तेवर नरम होगा तथा अच्छी बारिश होगी। वैसे भी इस बार मॉनसून ने समय से दस्तक दी है।