सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पर नौकरी के नाम पर लगा ठगी का आरोप
सदर अस्पताल के एसएनसीयू में वार्ड बाॅय के तौर पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का आरोप उपाधीक्षक डाॅ. संजय कुमार पर लगा है। पीड़ित ने सिविल कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता गणेश ठाकुर के माध्यम से वकालतन नोटिस भेजा है।
नौकरी के लिए पैसा देने वाले युवक ने अधिवक्ता के माध्यम से भेजा उपाधीक्षक को वकालतन नोटिस
केटी न्यूज/बक्सर
सदर अस्पताल के एसएनसीयू में वार्ड बाॅय के तौर पर नौकरी देने के नाम पर ठगी का आरोप उपाधीक्षक डाॅ. संजय कुमार पर लगा है। पीड़ित ने सिविल कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता गणेश ठाकुर के माध्यम से वकालतन नोटिस भेजा है। भेजे नोटिस में इस बात का जिक्र औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी शिवशंकर सिंह ने एसएनसीयू में वार्ड बाॅय की नौकरी के लिए आवेदन दिया था। इस पद पर चयन हेतू शिवशंकर सिंह यादव से पचास हजार रूपये चेंबर में बुलाकर उपाधीक्षक ने लिया था। यह राशि 23 अक्टूबर 2023 को ली गई थी। डाॅ़ संजय सिंह ने आश्वस्त किया था कि उसी का चयन होगा। चयनीत होने के बाद एक लाख रूपये की डिमांड की जाने लगी। जब शिवशंकर ने पैसा देने से मना कर दिया। तब उसकी जगह 2 नवंबर 2023 को दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया। शिवशंकर ने अपने पैसे की मांग करने लगे। डाॅ. संजय कुमार के मोबादल नंबर-9835212934 पर फोन किया था। फोन पर डाॅ. संजय कुमार ने जमकर गाली-गलौज किया था।
घर से उठवा लेने की धमकी भी दिया था। जिसका आॅडियों रिकार्डिंग भी है। भेजे नोटिस में अधिवक्ता गणेश ठाकुर का कहना है कि जिस-जिस तिथि को शिवशंकर सिंह यादव उपाधीक्षक संजय कुमार के चेंबर में गए है। उस-उस दिन का सीसीटीवी कैमरा देखा जाए। इससे पूरी स्थिति स्पष्ट जाएगी। नोटिस में इस बात की उल्लेख है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर राशि नहीं लौटते है। तब उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक संजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।