कार्य संस्कृति में सुधार लाए लिपिक व नाजीर, कार्य अवधि में पहने आईकार्ड - डीएम
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बक्सर जिलांतर्गत प्रधान लिपिक व नाजीर के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।
- रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं रखने वाले चार नाजीर का कटा एक दिन का वेतन, शो कॉज
- डीएम ने किया प्रधान लिपिक व नाजीर के कार्यों की समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बक्सर जिलांतर्गत प्रधान लिपिक व नाजीर के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थापना, नजारत, विधि, मानवाधिकार एवं अन्य सभी संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की तथा लिपिक व नाजीरो को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
रोकड़ पंजी संधारण की समीक्षा की गई। जिसमें प्रखंड कार्यालय केसठ, अनुमंडल कार्यालय बक्सर सदर, अंचल कार्यालय सिमरी, प्रखंड कार्यालय चौसा में रोकड़ पंजी का अद्यतन संधारित नहीं होने के कारण नाजीर से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्थापना उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी कार्यालयों के नाजीर से अद्यतन रोकड़ पंजी का प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
एमजेसी व सीडब्लूजेसी का करें सप्ताहिक समीक्षा
जिलाधिकारी ने स्थापना उप समाहर्ता बक्सर एवं प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा बक्सर को एमजेसी व सीडब्लूजेसी का साप्ताहिक रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामलो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोर्ट के आदेशो का समय से अनुपालन होना चाहिए।
वही, सेवांत लाभ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में प्रतिवेदन लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त करते हुए संबंधितों पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के कर्मियों के सेवानिवृत होने के बाद उन्हें तुरंत सेवांत लाभ देना चाहिए। डीएम ने कहा कि सेवा निवृत कर्मियों को अपने सेवांत लाभ के लिए परेशान करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिक को कार्य संस्कृति में सुधार लाने एवं आईडी कार्ड पहनने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना आईडी कार्ड पहनने वाले लिपिकों व नाजीर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि कार्यालय में विलंब से आना, लोगों के काम को लटकाए रखना तथा विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने जैसी आदतों को तुरंत छोड़ना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वही, उन्होंने सभी लिपिक तथा नाजीर से ससमय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया।