पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मिला 'विस्फोटक'
पीएम मोदी के बस्तर आने से पहले सुकमा पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है।नक्सल विरोधी अभियान के तहत भारी संख्या में नक्सलियों का डंप विस्फोटक सामान बरामद किया
केटी न्यूज/छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं।जगदलपुर के छोटे से गांव 'आमाबाल' में दोपहर करीब 12 बजे उनकी जनसभा होगी।पीएम मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार 'महेश कश्यप' के लिए प्रचार करेंगे।छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने वाला है।मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं।ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समय बचा है।सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहें हैं।
नक्सलियों का डंप विस्फोटक बरामद
वहीं पीएम मोदी के बस्तर आने से पहले सुकमा पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है।नक्सल विरोधी अभियान के तहत भारी संख्या में नक्सलियों का डंप विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।जवानों ने दो अलग-अलग जगहों पर डंप नक्सलियों के हथियार, विस्फोटक सामान को बरामद किया है।टोंडामर्का और डब्बामर्का के जंगली पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान मौके से जवानों ने जिलेटिन, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, सल्फर पाउडर,भारी मात्रा में बारूद, 5 किलो का आईईडी बम BGL, नक्सलियों का दैनिक सामान,कॉर्डेक्स वायर और कई सामान बरामद किया है।
सुकमा पुलिस के लिए बड़ी सफलता
इसके अलावा डब्बामर्का की जंगल पहाड़ी में सर्चिंग में BGL लांचर,BGL प्रोजेक्टर BGL राउंड और 8 वायरलेस सेट, इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश, मोबाइल फोन टिफिन बम सेफ्टी फ्यूज और कई विस्फोटक सामान जवानों ने बरामद किए हैं।इतनी बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामान का बरामद होना सुकमा पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफ़लता है।