परीक्षा से पूर्व वीक्षकों को देनी होगी सभी परीक्षार्थियों के तलाशी लेने का घोषणा पत्र - डीएम

परीक्षा से पूर्व वीक्षकों को देनी होगी सभी परीक्षार्थियों के तलाशी लेने का घोषणा पत्र - डीएम

- जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली जाएगी बीपीएसी परीक्षा, शामिल होंगे 11460 परीक्षार्थी, तैयारी पूरी

- प्रत्येक परीक्षा कक्ष में लगेगा सीसीटीवी कैमरा, परीक्षा के दौरान मोबाईल जैमर भी रहेगा सक्रिया

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बक्सर अनुमंडल में 20 तथा डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जहां कुल 11460 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

इस प्रतियोगी परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त ब्रीफिंग कर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रत्येक केन्द्र पर तैनात रहेंगे पुरूष व महिला मजिस्टेªट

यह प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसम्बर को निर्धारित दोपहर 12 बजे से दो बजे तक निर्धारित किया गया है। डीएम एसपी ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर पुरूष एवं महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के मद्देनजर 46 स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि बज्रगृह से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका ले जाने के लिए जोनल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 12 जोनल दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी संभालंेगे है।

जिला कोषागार में बनाया गया है बज्रगृह

डीएम ने बताया कि जिला कोषागार बक्सर में बज्रगृह बनाया गया है। गोपनीय सामग्री जिला मुख्यालय में प्राप्ति से परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग कार्यालय भेजने तक सुरक्षा के लिए तीन पालियों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक टीम आठ-आठ घंटे कोषागार की सुरक्षा करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-222154 है, जिस पर किसी तरह की परेशानी या शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

एसपी ने होटल व लॉज की निगरानी का दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा में कदाचार रोकने तथा पेपर लिक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों होटल, लॉज, आदि पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर के पर्यवेक्षण में संदेह की स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

बोर्ड पर पर परीक्षार्थियों के लिए लिखा जाएगा निर्देश 

जबकि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा कक्षों के ब्लैक बोर्ड पर परीक्षार्थियों के लिए यह अंकित करवायेंगे कि कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इस अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों को वीक्षकों के माध्यम से परीक्षार्थियों को अवगत करा दिया जाय।

जिलाधिकारी ने सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने से तीन घंटे पूर्व अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों की उपस्थिति सुबह नौ बजे से प्राप्त करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय सही से तलाशी करेंगे। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए अलग से घेराबंदी बनाया जाय।

सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान परीक्षा परिसर के आसपास भीड़ या असमाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगे। जिलाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी वीक्षकों से यह घोषणा पत्र लेंगे कि परीक्षार्थियों  की तलाशी सही प्रकार से कर ली गई है।

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बाहर कार्यरत रहेग हेल्पलाईन डेस्क

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार एवं बिहार के बाहर के राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए तथा समुचित मार्गदर्शन देने हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर, बस अडडा बक्सर एवं रेलवे स्टेशन डुमरांव पर हेल्पलाईन काउंटर की स्थापना की गई है एवं पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन एवं सूचना के आलोक में कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया कि गोलंबर एवं चौक चौराहा पर यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे, ताकि परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पहुंचने एवं जोनल दंडाधिकारी को प्रश्न पत्र सा उत्तर पुस्तिका परीक्षा केदो पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करने एवं मोबाइल जैमर का लगाने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे।