ग्रामीण चिकित्सक ने कोरानसराय थानाध्यक्ष पर लगाया बदसलूकी का आरोप
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय सिंह पर एक ग्रामीण चिकित्सक ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण चिकित्सक अली रामपुर गांव का रहने वाला है। उसने डीएसपी, एसडीओ व शाहाबाद रेंज के डीआईजी को आवेदन दे बताया है कि उसका छोटा भाई ई रिक्शा चलाता है।
20 जनवरी की शाम कोरानसराय चौगाई मार्ग में ई रिक्शा चालको व टेम्पो चालकों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद सुलह समझौता के लिए मेरे भाई ने फोन कर मुझे बुलाया। मैं अभी वहां पहुंचा ही था कि डायल 112 की टीम आ गई तथा सभी को पकड़ थाने ले गई। थाना में जाने के बाद थानाध्यक्ष ने मेरे साथ मारपीट किया तथा बदसलूकी किया। ग्रामीण चिकित्सक ने बताया है
कि थानाध्यक्ष ने उन्हे केस में फंसा जेल भिजवाने की धमकी भी दिया है, जिससे मैं तथा मेरा पूरा परिवार आहत है। पीड़ित ने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। जबकि इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है।
टेम्पो व ई रिक्शा चालकों के बीच हुए विवाद में रूस्तम अली एक पक्ष से आया था। इनलोगों ने मिलकर एक टेम्पो चालक की पिटाई भी की थी। लेकिन फिर आपस में सुलह समझौता कर लिए।