टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बच्ची की मौत, पिता जख्मी

टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बच्ची की मौत, पिता जख्मी

बच्ची के जख्मी पिता का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

केटी न्यूज/आरा

शहर में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें बाइक सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो, जबकि उसके पिता गंभीर रूप जख्मी हो गए। मृत बच्ची पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी महावीर कुमार की पांच वर्षीया पुत्री परी कुमारी थी। वह नर्सरी क्लास की छात्रा थी।

हादसे में जख्मी उसके पिता महावीर कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा डंपर को जब्त कर लिया गया है। उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बच्ची के परिजनों के अनुसार महावीर कुमार की पत्नी पूजा कुमारी अपने दो छोटे बेटे आयुष और समय के साथ करीब दस रोज पहले अपने मायके जगदीशपुर गांव अपने आयी थी।

मंगलवार को महावीर कुमार अपनी बेटी परी कुमारी के साथ पत्नी से मिलने ससुराल जगदीशपुर गांव आए थे। बुधवार की दोपहर वह अपनी बेटी परी के साथ बाइक से वापस घर अपने घर लौट रहे थे। तभी अनाइठ मठिया के समीप पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया।

उस कारण पिता-पुत्री बाइक सहित गिर पड़े और टैंकर परी पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक गश्ती पुलिस पहुंची और दोनों पिता-पुत्री को  सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा परी को मृत घोषित कर दिया। जख्मी महावीर कुमार का इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि परी दो भाइयों की लाडली और बड़ी बहन थी। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। मां पूजा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था।