डुमरांव के सड़क पर डटे रहे डीटीओ और एसडीपीओ, नियम तोड़ने वालों से वसूला जुर्माना
डुमरांव के मुख्य सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बुधवार की दोपहर करीब दो घंटे तक जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी डटे रहे। इस दौरान सड़क पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी। यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले चालकों से एक लाख 39 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
- करीब 25 वाहनों से एक लाख 39 हजार 500 राशि की हुई फाइन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के मुख्य सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बुधवार की दोपहर करीब दो घंटे तक जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी डटे रहे। इस दौरान सड़क पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी। यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले चालकों से एक लाख 39 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
केशव टाइम्स ने डुमरांव में यातायात नियमों का पालन नहीं होने के खिलाफ बुधवार को अपने अंक के पेज संख्या चार पर नहीं रुक रहा स्कूली छात्रों का बस की छत पर चढ़ सफर करना, हादसे को दे रहे न्योता शीर्षक से प्रमुखतापूर्वक खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इसे संज्ञान लिया और डुमरांव में विशेष अभियान चलाकर बगैर कागजात और हेलमेट लेकर नहीं चलने वाले चालकों के बीच दहशत बना दी।
अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टैक्स डिफॉल्टरस, ओवरलोडिंग, हेलमेट, तीन सवारी एवं अन्य वाहन संबंधित कागजातों की जांच की और इस दौरान जो भी वाहन मालिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे। उनसे जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें चेतवानी दी गयी कि आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें। इस दौरान 25 वाहनों से जुर्माना की राशि वसूली गयी।
वहीं दूसरी ओर बसों के छत पर यात्रा करने वाले यात्रियों को चेताया गया और वाहनों के छत पर यात्रा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी। इस दौरान कोरानसराय पुलिस ने भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया और कई वाहनों से 19,500 की राशि बतौर जुर्माना वसूला।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने और बगैर हेलमेट व कागजात के वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूल की गयी। वाहन चेकिंग की देख कई वाहन चालक रास्ता बदलकर भागते नजर आये।