पवित्र सावन माह में शिवमंदिरों व कांवरियां मार्ग की पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - डीएम

पवित्र सावन माह में शिवमंदिरों व कांवरियां मार्ग की पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - डीएम

- कांवरियों से छेड़-छाड़ व लूट पाट करने वाले असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, मंदिर प्रबंधन को भी दिए गए निर्देश

- श्रावणी मेला को लेकर डीएम एसपी ने लिया ब्रह्मपुर धाम का जायजा, विधि व्यवस्था व विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों को दिया निर्देश

केटी न्यूूज/बक्सर  

श्रावणी मेला को लेकर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन को देखते हुए शनिवार को जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा साफ-सफाई व विधि-व्यवस्था हेतु जायजा लिया गया। साथ ही शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। डीएम ने बताया कि सावन आस्था, उपासना व श्रद्धा का महीना है। इस महीने में शिवभक्तों द्वारा देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा की जाती है।

इस माह में प्रत्येक सोमवार को सोमवारी मेला विभिन्न शिव मंदिरों में आयोजित किया जाता है। सोमवार को अन्य दिनों के अपेक्षाकृत काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए एकत्रित होते है। इस क्रम में यदा-कदा असामाजिक तत्वों द्वारा कांवरियों के साथ लूट-पाट, छेड़-छाड़ एवं मारपीट आदि की घटना को अंजाम दिया जाता है। शरारती तत्वों के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा छींटाकशी की जाती है। ऐसे शरारती तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निगरानी तथा सतर्कता अपेक्षित है। डीएम एसपी ने संबंधित थानों के थानाध्यक्ष से सोमवारी व शिवरात्रि पर शिवमंदिरों के साथ ही कांवरियां मार्ग पर विशेष सतर्ककता बरतने की अपील की।

रामरेखा घाट सहित कई घाटों पर रहेगी चौकसी

श्रावणी मेला के अवसर पर भिन्न-भिन्न स्थानों से गंगा स्नान व जलाभिषेक के लिए जल लेने आने वाले कांवरियों जिसमें पुरुष, महिला, लड़के एवं लड़कियों भी रहती है, के कारण कई स्थानों पर काफी भीड़ हो जाती है। बक्सर जिला में श्रद्धालु व कांवरिया रामरेखा घाट एवं श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट से गंगा जल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर (ब्रह्मपुर) एवं गुप्ता धाम (कैमूर जिला) को जलार्पण के लिए भारी संख्या में जाते है। साथ ही जिला स्थित अन्य मंदिरों जैसे श्रीनाथ बाबा मंदिर, गौरी शंकर मंदिर (सोहनी पट्टी), सोखा धाम (इटाढ़ी) एवं स्थानीय शिव मंदिर व शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है।

इन मंदिरों में प्रत्येक सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक भीड़ रहती है। सोमवार को जर्लापण करने के उद्देश्य से रामरेखा घाट पर रविवार से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं तथा कांवरियों के आने से अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिसके कारण इन घाटों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। डीएम एसपी ने रविवार की शाम से ही गंगा घाटों पर चौकसी रखने का निर्देश दिया।

ब्रह्मपुर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैरेकेटिंग व ड्राप गेट का होगा निर्माण

डीएम ने बताया कि प्रति वर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं द्वारा जिलांतर्गत मंदिरों, शिवालयों में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाता है। विशेषकर ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस कारण विशेष तैयारी किए जाने की आवश्यकता है। जिसको लेकर ब्रह्ममपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि मंदिर परिसर के अंदर अच्छी तरीके से साफ सफाई के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। वही, बीडीओ व सीओ को मंदिर जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि रविवार की रात्रि से सोमवार तक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट लगवाने तथा चिन्हित नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु सभी आवश्यक कारवाई कर ले। वही, जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मॉडल थाना बक्सर, डुमरांव थाना एवं बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया।

विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ रखने का मिला निर्देश

विद्युत विभाग को 21 जुलाई से 19 अगस्त तक सभी रविवार एवं सोमवार को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। जबकि सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराते हुए मरम्मती कराने, साथ ही ब्रह्मपुर एवं डुमरांव शिव मंदिरों के लिए संबंधित कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।

श्रावणी मेला को देखते हुए आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल बक्सर, इटाढ़ी, चौसा, डुमरांव एवं ब्रह्मपुर आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम का गठन करते हुए जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, एंटी स्नेक, वेनम आदि को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने एवं ऑपरेशन थिएटर एवं एंबुलेंस तैयार स्थिति में रखने का निर्देश सीएस को दिया गया है।

एनएच पर पूरी रात गश्त करेगी पुलिस

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कांवरियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर रविवार की शाम से सोमवार को स्थिति सामान्य होने तक पुलिस गश्त कराई जाएगी एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक लेन सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।