नप चुनाव :मुख्य पार्षद अधिकतम 7 लाख व पार्षद 40 हजार तक कर सकते है खर्च, एसडीएम ने की गाइड लाईन जारी
केटी न्यूज / डुमरांव
अनुमंडल प्रशासन ने प्रत्य के नामांकन फार्म भरने में लगने वाले जरूरी कागजातों तथा उनके अधिकतम खर्च की सीमा निर्धारित कर दी है। एसडीएम कुमार पंकज के अनुसार नामांकन फार्म में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को 2 हजार रूपए जबकि पार्षद पद के उम्मीद्वार को एक हजार रूपए का शुल्क जमा करना है। महिला प्रत्याशियों को इससे आधी रकम देनी होगी। वही अभ्यर्थी नामांकन पत्र के साथ घोषणा पत्र, अपनी परिसंपति तथा दंडित होने का शपथ पत्र, प्रस्तावक व समर्थक का शपथ पत्र, 31 मार्च 2023 तक होल्डिंग टैक्स समेत नगर परिषद के सभी बकाया करों का भुगतान समेत कई अन्य जरूरी कागजात लगने वाले है।
वही मुख्य पार्षद प्रत्याशी चुनाव में अधिकतम 7 लाख रूपए जबकि पार्षद पद के प्रत्याशी अधिकतम 40 हजार रूपए खर्च कर सकते है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए वाहन क्षमता व प्रकार भी निर्धारित किया गया है।
कहते है एसडीओ
एसडीओ कुमार पंकज ने कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करना हमारी प्राथमिकता है।