लोधास में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, सदर विधायक ने किया उद्घाटन

इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत लोधास गांव में आयोजित भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को युवाओं के उत्साह और खेल भावना का सजीव उदाहरण बन गया। इस बहुप्रतीक्षित खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सदर विधायक आनन्द मिश्र ने किया। उद्घाटन अवसर पर खेल मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे पूरा माहौल उत्साह और उमंग से सराबोर दिखा।

लोधास में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, सदर विधायक ने किया उद्घाटन

-- विधायक ने खेल को बताया चरित्र निर्माण और अनुशासन का सशक्त माध्यम, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का संदेश

केटी न्यूज/बक्सर

इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत लोधास गांव में आयोजित भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को युवाओं के उत्साह और खेल भावना का सजीव उदाहरण बन गया। इस बहुप्रतीक्षित खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सदर विधायक आनन्द मिश्र ने किया। उद्घाटन अवसर पर खेल मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे पूरा माहौल उत्साह और उमंग से सराबोर दिखा।

उद्घाटन के पश्चात सदर विधायक आनन्द मिश्र ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार है। खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को यदि उचित मंच और प्रोत्साहन मिले, तो वे जिला, प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण इलाकों में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं और युवाओं को नशा व नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखते हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया (जयपुर) राजेंद्र सिंह उर्फ विंध्याचल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष इटाढ़ी विनोद सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, गोविंद सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा उनवास, अशोक राम जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, दयाशंकर तिवारी (विक्रम इंग्लिश पंचायत), परमा यादव (जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, बक्सर), सुनील सिंह (किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), सुनील कुमार सिंह (प्रदेश कार्य समिति सदस्य), रजनीकांत गुप्ता (उन्नाव मंडल अध्यक्ष), मार्कण्डेय पाठक (इटाढ़ी नगर उपाध्यक्ष), सुरेश सिंह, मिठाई सिंह, भोला जी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मौजूद रहे।

मैच देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियों और नारों के साथ किया। अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।