नाव से शराब ला रहे तस्करों को पुलिस रंगेहाथ दबोचा देशी कट्टा बरामद
- 11 पेटी शराब, कट्टा व चाकू के साथ नाविक समेत दो गिरफ्तार, नाव जब्त
केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार को अहले सुबह औद्योगिक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मझरियां गंगा घाट से एक शराब तस्कर को 11 पेटी शराब, चाकू व कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे सहयोग करने के आरोप में नाविक को भी गिरफ्तार किया है तथा उसकी नाव जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर गंगा के रास्ते शराब की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल रात में ही मझरिया घाट पर जाल बिछा दिया था। सुबह करीब पांच बजे यूपी की तरफ से एक नाव आती दिखाई दी।
जैसे ही नाव घाट पर आकर रूकी कि उसमें सवार एक व्यक्ति तथा नाविक शराब की पेटियों को नाव से उतारने लगा। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मझरिया के राधेश्याम यादव के पुत्र चंदन कुमार तथा नाविक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय खैरा पट्टी गांव के श्याम बिहारी मल्लाह के रूप में हुई है। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।