नयें मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 28 व 29 सितंबर को लगाया जाएगा विशेष शिविर

नयें मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 28 व 29 सितंबर  को लगाया जाएगा विशेष शिविर

- एसडीएम ने मातहतो के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण की दी जानकारी

- मतदाता सूची में पुरूष व महिलाओं के अनुपात को ध्यान में रखने का दिया गया निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव अनुमंडल के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए जागरूक किया जायेगा। पिछ्ले चुनावो के वोटर लिस्ट में पुरुष मतदाताओं के अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है। इस बार के चुनाव महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के अनुपात में बराबर रहे इसके लिए अनुमंडल प्रशासन विशेष पहल कर हर बूथों पर आगामी 28 और 29 अक्टूबर को एक विशेष शिविर लगाकर नये मतदाताओं का नाम जोड़ेगा। नये साल के एक जनवरी तक जो

युवक-युवती का उम्र 18 वर्ष होता है तो उन्हें भी मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा दी गयी है। शनिवार को अनुमंडल के सभागार में एसडीएम कुमार पंकज ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण तथा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के अलावे अन्य निर्देशो की समीक्षा की और कई तरह का दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोई मतदाता छूटे नही इस अभियान के तहत 25 और 26 नवंबर को विशेष शिविर आयोजित होगी, जिसमें सभी बीएलओ छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। इसके साथ ही 29 सितंबर तक मतदाता सूची में त्रुटि का सुधार करने का निर्देश दिया गया है जबकि 16 अक्टूबर तक प्रपत्र फॉर्म भरे जायेंगे और 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आपत्ति-दावा का कार्य पूरा किया जायेगा। उन्होंने

बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और 18 वर्ष तक पूरा होने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और मतदान करने के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बताया जाता है कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में प्रति एक हजार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 927 है। महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में डीसीएलआर डॉ गिरेश कुमार सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक में अरुण कुमार चक्की, धर्मवीर गुप्ता केसठ, धर्मेंद्र कुमार सिमरी, अखिलेश कुमार डुमरांव, विनय कुमार सिन्हा ब्रम्हपुर सहित अन्य मौजूद थे।