होमगार्ड के जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

होमगार्ड के जवानों अपनी 21 सूत्री मांग पत्र को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में जवानों ने हाथ में काला बिल्ला लगाकर पूरे दिन ड््यूटी किया। 19 से 23 जुलाई तक इनका विरोध जारी रहेगा।

होमगार्ड के जवानों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

- 5 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष डीएम के सामने करेंगे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन

केटी न्यूज/डुमरांव

होमगार्ड के जवानों अपनी 21 सूत्री मांग पत्र को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में जवानों ने हाथ में काला बिल्ला लगाकर पूरे दिन ड््यूटी किया। 19 से 23 जुलाई तक इनका विरोध जारी रहेगा।

फिर 5 अगस्त को समाहरणालय में डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण करेंगे। इनकी मांगों में समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा देने, पांच दिन भत्ता सहित छुट्टी प्रदान करने, सेवा निवृति पर डेढ़ लाख की जगह 5 लाख देने, समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। संघ के उपाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की रक्षा वाहिनी के जवान पुलिस के जवानों से ज्यादा काम करते हैं।

उनसे ज्यादा काम लिये जाने के बाद भी वेतन महज कुछ ही दिया जाता है। उनको अवकाश नहीं मिलता है, उनका लगातार शोषण हो रहा है। पिछले 2017 से उनके वेतन भत्ता में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। उन्हें 3650 दिन की गणना के बाद सेवानिवृत होने पर डेढ़ लाख रूपया मिलता है। इसमें वृद्धि की मांग की गई है। इनका कहना है

कि इनका विरोध प्रदर्शन 5 अगस्त तक जारी रहेगा। फिर 5 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष डीएम के सामने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस पर सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है

तो 31 अगस्त तक राज्य के केन्द्रीय समिति संघ पटना में आगे की रणनीति तय करेंगे। मौके पर मनोरंजन राम, तुलसी सिंह, अमरनाथ सिंह, सुधीर कुमार राय, प्रभू प्रसाद, कृष्ण कुमार, उपेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मो. जैहरूदीन सहित अन्य मौजूद रहे।