बक्सर के डब्लू पाठक को पटना में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया
पटना में रविवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह बक्सर जिले के लिए भी गर्व का अवसर साबित हुआ। राजधानी स्थित बिहार औद्योगिक संगठन हॉल में सुकृष्णा कॉमर्स संस्थान, पटना द्वारा यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के कोने-कोने से पहुंचे शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

केटी न्यूज/बक्सर
पटना में रविवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह बक्सर जिले के लिए भी गर्व का अवसर साबित हुआ। राजधानी स्थित बिहार औद्योगिक संगठन हॉल में सुकृष्णा कॉमर्स संस्थान, पटना द्वारा यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के कोने-कोने से पहुंचे शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक विनय कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ चिकित्सक सीपी ठाकुर और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बक्सर जिले के धनसोई प्रखंड के आई मास कंप्यूटर के निदेशक डब्लू पाठक को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। पाठक को यह सम्मान उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।
-- 72 बार हो चुके हैं सम्मानित
स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि डब्लू पाठक न केवल एक कुशल शिक्षक हैं, बल्कि समाजसेवी के रूप में भी लगातार सक्रिय रहते हैं। शिक्षा के प्रसार से लेकर जरूरतमंदों की मदद तक, उन्होंने अपने प्रयासों से एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि देश के विभिन्न राज्यों से अब तक उन्हें 72 बार सम्मान प्राप्त हो चुका है।
-- बधाइयों की लगी कतार
सम्मानित होने के बाद बक्सर जिले में उनके छात्र-छात्राओं और सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर की। जगह-जगह से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का संदेश मिला। छात्रों ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ पाठक की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि जिले के लिए भी गर्व का क्षण है।
-- शिक्षा और सेवा का संगम
शिक्षक दिवस के मौके पर मिला यह सम्मान एक संदेश भी देता है कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज के विकास में भी शिक्षक की भूमिका अहम होती है। डब्लू पाठक की कार्यशैली इसका ज्वलंत उदाहरण है, जहां शिक्षा और सेवा दोनों एक साथ चलते हैं।