पॉलीथिन के खिलाफ नप ने की छापेमारी, वसूला पांच हजार का जुर्माना

स्थानीय शहर में पॉलीथिन के पाबंदी के बाद भी छोटे-बड़े दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से इसका उपयोग जारी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए शहर की मंडियों में छापेमारी अभियान चलाया।

पॉलीथिन के खिलाफ नप ने की छापेमारी, वसूला पांच हजार का जुर्माना

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय शहर में पॉलीथिन के पाबंदी के बाद भी छोटे-बड़े दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से इसका उपयोग जारी है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए शहर की मंडियों में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान से मंडी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

कई दुकानदारों से भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद हुई। नप प्रशासन ने करीब पांच हजार की राशि बतौर जुर्माना के रूप में वसूली की। नगर परिषद प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शहर के स्टेशन रोड, गोला रोड, किराना मंडी, सब्जी मंडी में छापेमारी के दौरान पॉलीथिन के उपयोग करने पर दुकानों की तलाशी ली। जहां कई दुकानों से पॉलीथिन बरामद हुआ। छापेमार टीम को देखते ही कई दुकानदार अपने दुकानों से पॉलीथिन छिपाने में जुट गये।

फल और सब्जी वाले भी इधर-उधर पॉलीथिन हटाने लगे। इस दौरान मंडी में अफरा-तफरी मच गयी। नप के स्वच्छता पदाधिकारी सौरभ कुमार पांडेय, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह व उप सहायक बजेंद्र राय ने बताया कि पॉलीथिन के पाबंदी के बावजूद भी इसका उपयोग करना गंभीर मामला है।

कई दुकानदार खुलेआम रूप से पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े गये, जिनसे जुर्माना की राशि वसूल की गयी है। नप क्षेत्र में छापेमारी को लेकर टीम गठित की गयी है, जो लगातार मंडियों में छापेमारी अभियान चलायेगी। मौके पर दिनेश यादव, राजा के अलावे पुलिसकर्मी मौजूद थे।