धरनार्थी एनएचएम ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला, की नारेबाजी
समान काम-समान वेतन व एफआरएएस सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर बिहार एनएचएम संघर्ष मोर्चा राज्य कमिटी महासंघ के आह्वान पर एनएचएम द्वारा बुधवार से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार को चौसा सीएचसी पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया साथ ही जमकर नारेबाजी भी की गई।
केटी न्यूज/बक्सर
समान काम-समान वेतन व एफआरएएस सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर बिहार एनएचएम संघर्ष मोर्चा राज्य कमिटी महासंघ के आह्वान पर एनएचएम द्वारा बुधवार से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार को चौसा सीएचसी पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया साथ ही जमकर नारेबाजी भी की गई। तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार के तहत ओपीडी सेवा ठप रही। इसके तहत कहा गया कि सरकार की तुगलकी फरमान नही चलेगी इसी के विरोध में यह कार्य बहिष्कार किया गया है। इनलोगो द्वारा कहा गया कि तमाम रिक्त पदों पर नियमित बहाली हो, वेतन आयोग का गठन, 18 महीने का डीए का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। अगर सरकार अभी भी नहीं सुनी तो तमाम कर्मचारी हड़ताल जैसी कार्रवाई करने को बाध्य है। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। इस मौके पर बीसीएम मंजू कुमारी, एएनएम सरिता, संजू, सुविद्या कुमारी, बिन्नी, प्रियंका कुमारी, मांडवी, इंदु कुमारी, अमृता सिंह, रेखा कुमारी, अमरेंद्र कुमार, भपेंद्र सिंह, तारकेश्वर प्रसाद व संजय चौरसिया आदि कर्मी शामिल थे।