गरीबों की सेवा में जुटा भोजन बैंक बक्सर, सावन सोमवार से पूर्व बांटा गया प्रसाद

सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक बक्सर ने रविवार को सावन माह के पहले सोमवार से पूर्व गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण कर पुण्य का कार्य किया। यह लगातार पंद्रहवां रविवार रहा जब संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के बीच मुफ्त भोजन वितरित किया गया।

गरीबों की सेवा में जुटा भोजन बैंक बक्सर, सावन सोमवार से पूर्व बांटा गया प्रसाद

केटी न्यूज/बक्सर

सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक बक्सर ने रविवार को सावन माह के पहले सोमवार से पूर्व गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण कर पुण्य का कार्य किया। यह लगातार पंद्रहवां रविवार रहा जब संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के बीच मुफ्त भोजन वितरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा, मदन वर्मा और शिक्षक मनोज लाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र और राजू राय ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना को साकार करते हुए यह प्रयास प्रेरणादायक है। उन्होंने आम जनमानस से इस प्रकार के सेवा कार्यों में तन, मन और धन से सहयोग की अपील की।

भोजन बैंक को निरंतर संचालित करने के लिए वार्ड पार्षद कमलेश पाल, कनीय अभियंता अविनाश कुमार, आर.आर. ऑर्गमेंट के राहुल वर्मा, कृष्णा ज्वेलर्स के अजित वर्मा, कार्यपालक सहायक स्वप्निल वर्मा, मोहम्मद अकरम, अधिवक्ता ललन पांडेय, अभिषेक वर्मा, दया निधि सिंह उर्फ गोरख सिंह, बब्लू गुप्ता समेत कई लोगों ने बर्तन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इनके सहयोग से कुल 10 हजार 500 की लागत से बर्तन खरीदे गए, जिससे भोजन वितरण व्यवस्था को मजबूती मिली। भोजन बैंक के सदस्यों द्वारा तैयार प्रसाद को उपस्थित जनों ने ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता की भी सराहना की।

रविवार के इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकगण और अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। प्रमुख उपस्थित लोगों में शिक्षक राजीव रंजन मिश्रा, लक्ष्मीनारायण, अर्जुन कुमार, बाला जी, अधिवक्ता राजेश कुमार, मुहम्मद अकरम, ललन राम, अनिल वर्मा, चंदन वर्मा, अमर वर्मा, प्रमोद कुमार, प्रभात शर्मा, राज कमल (लाली), जगदीश पटेल, जय राम सिंह, गोविंद गुप्ता, सोनू वर्मा और प्रीतम कुमार प्रमुख रहे।

कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र, मुहम्मद अकरम और ललन राम ने सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अगले रविवार को सुबह 9 बजे पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में शामिल होकर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने की अपील की। वहीं, संस्थान के राजीव कुमार ने बताया कि हमलोगों का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।