डुमरांव के चहुमुंखी विकास के लिये कृत संकल्पित हूं- अजीत कुशवाहा
डुमरांव के विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित प्रेस वार्ता डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने की। वार्ता में उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता को यह बताते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है कि ऐतिहासिक शहर डुमरांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कई कार्यों की शुरुआत हमारे कार्यकाल में हो चुकी है।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित प्रेस वार्ता डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने की। वार्ता में उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता को यह बताते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है कि ऐतिहासिक शहर डुमरांव को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कई कार्यों की शुरुआत हमारे कार्यकाल में हो चुकी है।
लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद, डुमरांव की मुख्य सड़क सहित नगर की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दिलाई गई है तथा ये कार्य अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। जिसमें थाना से शक्ति द्वार, सफाखाना रोड़, जंगली शिवजी रोड़, पश्चिमी गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज आदि कार्य शामिल हैं। इन सड़कों का पुनर्निर्माण डुमरांव की सुंदरता, सुगम यातायात और व्यापारिक-आर्थिक गतिविधियों को नई गति देगा।
दशहरा से पहले ही छोटी गाड़ियों के लिए शहर की मुख्य सड़क को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा की आज डुमरांव बिहार ही नहीं, देश स्तर पर अपनी ख्याति अर्जित कर रहा है। शिक्षा, संस्कृति और जन-आंदोलनों से यह नगर हमेशा अग्रणी रहा है, और अब विकास कार्यों की गूंज से यहां एक नया इतिहास रचा जा रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि लगातार सरकार के नकारात्मक रवैये और बाधाओं के बावजूद, जनता के सहयोग व समर्थन से मैं, आपके प्रतिनिधि के रूप में, इन परियोजनाओं को न केवल स्वीकृति दिलाने में सफल रहा बल्कि उन्हें अमल में लाने का मार्ग भी प्रशस्त किया। यह डुमरांव की जनता की जीत है, उनकी आकांक्षाओं की जीत है। सरकार की असंदेनशील रवैये के कारण ही ज़मीन अधिग्रहण नहीं होने से बाईपास का निर्माण कार्य रुका हुआ है।
जनता के बीच भाकपा (माले) की बढ़ती लोकप्रियता और विकास की इस नई उम्मीद से बिहार की सत्ताधारी भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार बौखला गई है। इसी बौखलाहट में, ओछी राजनीति करते हुए पुतला दहन किया जाना, न केवल जनता के जनादेश का अपमान है बल्कि विकास कार्यों को रोकने की एक नाकाम कोशिश भी है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे कृत्य हमारे मार्ग को रोक नहीं सकते। डुमरांव की जनता सच्चाई को देख रही है और झूठ व नकारात्मक राजनीति को अस्वीकार कर रही है।
हमारा एकमात्र ध्येय जनता की भलाई और डुमरांव का सर्वांगीण विकास है, जिसके लिए हम हर बाधा को पार करते हुए निरंतर कार्यरत रहेंगे। डुमरांव की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में भी विकास की धारा और तेज होगी, और हम मिलकर इस नगर को प्रगति के रास्ते पर अग्रसर रखेंगे।