पिड़िया पर गंगा स्नान करने गई किशोरी डूबी, एसडीआरएफ कर रही है तलाश
स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो निवासी एक किशोरी नैनीजोर के बिहार घाट के समीप गंगा में डूब गई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों के बाद दोपहर से ही एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन देर शाम तक इसमेें सफलता नहीं मिल पाई थी। इधर गंगा में किशोरी के लापता होने के बाद से स्वजनों की मुश्किलें बढ़ गई। बिहार घाट पर पहंुचे स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

-- स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल, नैनीजोर के समीप बिहार घाट की है घटना, दोस्तों के साथ पीड़िया पर गंगा स्नान करने ब्रह्मपुर से आई थी किशोरी
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो निवासी एक किशोरी नैनीजोर के बिहार घाट के समीप गंगा में डूब गई है। घटना शुक्रवार सुबह की है। वहीं, स्थानीय गोताखोरों के बाद दोपहर से ही एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन देर शाम तक इसमेें सफलता नहीं मिल पाई थी। इधर गंगा में किशोरी के लापता होने के बाद से स्वजनों की मुश्किलें बढ़ गई। बिहार घाट पर पहंुचे स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर नगर पंचायत के वार्ड दो निवासी हरेराम महतो की 15 वर्षीय पुत्री नंदिनी कुमारी शुक्रवार को पीड़िया त्योहार पर अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ पीड़िया छुड़ाने बिहार घाट गई थी। इस दौरान सभी दोस्त एक साथ गंगा स्नान के लिए उतरे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही नंदिनी डूबने लगी तथा दोस्तो के देखते ही देखते गहरे पानी में समा गई।
इसके बाद साथ नहा रही लड़किया बाहर निकल शोर मचाने लगी। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नैनीजोर पुलिस व ब्रह्मपुर सीओ को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, सीओ खुशबू खातून सदल-बल मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किशोरी की तलाश शुरू करवा दिए।
सुबह के नौ बजे तक जब किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो सीओ व थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम दोपहर से ही गंगा में लापता किशोरी की तलाश कर रही थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्वजन तथा ब्रह्मपुर के सैकड़ो ग्रामीण गंगा घाट पर पहंुच गए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
बताया जाता है कि किशोरी के पिता परदेश में नौकरी करते है। बेटी के गंगा में लापता होने की सूचना मिलते ही वे गांव के लिए चल दिए है। ग्रामीणों ने बताया कि नंदिनी तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी तथा काफी मेधावी थी। नैनीजोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता किशोरी की तलाश करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी तलाश अभियान जारी रहेगा।

