पुलिस से आम जनता को रहती है बहुत उम्मीद, न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य - अनिशा राणा

पुलिस से आम जनता को रहती है बहुत उम्मीद, न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य - अनिशा राणा

- डुमरांव थाने में आयोजित हुआ फेयरवेल समारोह, भावुक हुए पुलिसकर्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

पुलिस से आम जनता को बहुत उम्मीद रहती है। लोग जब चारों तरफ से थक जाते है तब पुलिस के पास न्याय की उम्मीद लेकर आते है। लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाना ही एक पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य है। रविवार को उक्त बातें डुमरांव की निवर्तमान थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा ने अपने संबोधन में कही। मौका था पुलिसकर्मियों द्वारा निवर्तमान थानाध्यक्ष की विदाई तथा नये थानाध्यक्ष के फेयरवेल का। अनिशा राणा ने कहा कि प्रशिक्षण काल की शुरूआत ही डुमरांव थानाध्यक्ष के दायित्व से हुई।

चार महीने के कार्यकाल में मैने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डुमरांव की यादें उनके जेहन में ताजी रहेगी। यहा के लोग काफी अच्छे है। उन्होंने अपने अधीनस्थों की सराहना के साथ ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के कुशल मार्गदर्शन के प्रति आभार भी जताया। वही नये थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने कहा कि उनका लक्ष्य अपराध मुक्त व तस्करी मुक्त डुमरांव बनाना है। उन्होंने कहा कि एक डीएसपी रैंक के अधिकारी से पदभार ग्रहण करना उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी के कुशल कार्यशैली व आम लोगों के साथ मधुर संबंध, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की मैंने काफी चर्चा सुनी है,

मैं भी कोशिश करूंगा की लोगों की जो अपेक्षा एक थानाध्यक्ष से है, उस पर खरा उतरू। वही फेयरवेल समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यशैली उनकी कर्तव्य निष्ठा, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता तथा कठिन परिश्रम की जमकर सराहना की और उम्मीद जताया कि आगे चलकर ये एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में जानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इनके चार महीने के कार्यकाल में 415 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वही विभिन्न मामलों में 156 अपराधी भी पकड़े गए।

इसके अलावे शराब व बालू तस्करी पर लगाम लगाने में भी इनकी भूमिका काफी सराहनीय रही है। डीएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इनकी कार्यकुशलता की सराहना भी विभाग तथा प्रशासनिक महकमें में हो रही थी। मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा, एएसआई रितिका, जूही समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व चौकीदार मौजूद थे।