नशा मुक्ति मिनी मैराथन में दौड़े डीएम व अन्य अधिकारी, नशा से परहेज का दिया संदेश
- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग, व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ था मिनी मैराथन
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को बक्सर में नशामुक्ति मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटना डीएम अंशुल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा किया। इस मिनी मैराथन में पुरूष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर के दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्साहवर्द्धन तथा लोगों को नशा पान से परहेज के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से डीएम ने भी अन्य अधिकारियों के साथ कुछ दूर तक दौड़ लगाई। यह आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग व जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ था।
नशा नाश का जड़ है - डीएम
डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशे को छोड़कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना है। जिससे नशा मुक्त बिहार, स्वास्थ बिहार की परिकल्पना पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि नशा नाश का जड़ है। नशे के सेवन के कारण कई किशोर व युवा गलत संगत में पड़ जाते है। वही उनका चारित्रिक पतन भी हो जाता है। कई अपराध की दलदल में भी चले जाते है। जबकि नशा पान से शरीर में कई तरह की बीमारियां होती है। कभी कभी तो दिमाग पर भी असर पड़ता है। उन्होंने लोगों से सभी तरह के नशा का परहेज करने की अपील की।
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को मेडल के साथ ट्रैकसूट देकर ने सम्मानित किया। साथ ही पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिभागियों को स्पोर्ट शूज देने को कहा गया। इस प्रतियोगिता में 05 किलोमीटर महिला वर्ग में सोंधिला की रूपा कुमारी प्रथम, कम्हरिया की चांदनी कुमारी द्वितीय एवं महदह की संगीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में सांथ के अमित कुमार प्रथम, धरौली के साजन कुमार द्वितीय एवं नियाजीपुर के जगनारायण पाठक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर की दौड़ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भाग लिया एवं इसे सफलता पूर्वक पूरा भी किया।
चौथे से दसवे स्थान तक के प्रतिभागियों को भी मिला पुरस्कार
नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में क्रमशः 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10वे स्थान प्राप्त करने वाले बालक वर्ग के विजेताओं धरौली के राजेश कुमार, सोनू कुमार, चुरामनुपर के रामदेव पाल, धरौली के विकास कुमार एवं उड़ियानगंज के अटल बिहारी वही बालिका वर्ग में चौथे से दसवें स्थान तक आने वाली क्रमशः भिखमडेरा की दीपा कुमारी, महदह की पार्वती कुमारी, बक्सर की सुप्रिया कुमारी, बराढ़ी की नेहा कुमारी, सिविल लाईन बक्सर की तरन्नुम परवीन, योगिया की इन्दु कुमारी एवं नावानगर की निशा कुमारी को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी डा. महेन्द्र पाल, बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, एसडीपीओ धीरज कुमार, उत्पाद अधीक्षक बक्सर के साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।