इलाज के दौरान प्रसूता महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच 319 को किया जाम

सोनवर्षा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक प्रसूता महिला की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 319 पर उतर गए।

इलाज के दौरान प्रसूता महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच 319 को किया जाम

सोनवर्षा बाजार के निजी अस्पताल की में हुई थी प्रसूता महिला की इलाज, स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीण चिकित्सक ने किया रेफर

हाइवे जाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार 

केटी न्यूज़। डुमरांव 

सोनवर्षा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक प्रसूता महिला की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित  ग्रामीणों ने एन एच 319 पर उतर गए। लगभग दो घंटे तक हाइवे को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। जिससे सडक के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पहुंची स्थानीय पुलिस के लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। जाम के दौरान मृतक के परिजनों का आरोप था

कि प्रसूता के स्थिति काफी बिगड़ने पर ग्रामीण चिकित्सक डॉ जितेन्द्र कुमार ने रेफर किया। जिसकी मौत आरा ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के धनगाईं थाना अंतर्गत केसरी गांव निवासी कृष्ण यादव की 26 वर्षीय पत्नी मीना देवी चार दिन पूर्व प्रसूतता के लिए सोनवर्षा के डाॅ. जितेन्द्र के पास आई थी। जहां मृतका ने एक बच्ची को जन्म दिया।

इसके बाद उसकी स्वास्थ्य बिगड़ने लगी थी। इधर मृतका के चाचा संतोष यादव ने बताया कि सोमवार को प्रसव होने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। जब स्थिति काफी खराब हो गई, तो चिकित्सक ने मरीज को रेफर कर दिए। इस दौरान मरीज की मौत आरा ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हाइवे को जाम किया गया था। जिसे समझा - बुझाकर जाम हटवा दिया गया था। प्रसूता महिला की शव को लेकर परिजन अपने घर चले गए थे। परिजन द्वारा इस संबंध में कोई आवेदन थाना में नही दिए है।