क्या मुर्दे देंगे जवाब, राजपुर सीडीपीओ ने एक सप्ताह पहले मरी सेविका से किया शो-कॉज

एक सप्ताह पहले जिस सेविका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, उसे सीडीपीओ ने टीएचआर वितरण के लापरवाही तथा पोषण टैकर पर लाभ शून्य दिखाने पर शो-कॉज थमा 24 घंटे के अंदर जबाव देने का निर्देश दिया है।

क्या मुर्दे देंगे जवाब, राजपुर सीडीपीओ ने एक सप्ताह पहले मरी सेविका से किया शो-कॉज

- रक्षाबंधन के दिन सड़क दुर्घटना मे हो गई थी संगराव नाहर डेरा की सेविका की मौत, एक सप्ताह बाद सीडीपीओ कार्यालय से पहुचा स्पष्टीकरण, परिजन हैरान 

केटी न्यूज/बक्सर

एक सप्ताह पहले जिस सेविका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, उसे सीडीपीओ ने टीएचआर वितरण के लापरवाही तथा पोषण टैकर पर लाभ शून्य दिखाने पर शो-कॉज थमा 24 घंटे के अंदर जबाव देने का निर्देश दिया है। शो-कॉज मिलते ही उक्त दिवंगत सेविका के परिजन हैरान हो गए। परिजनों ने बताया कि उक्त सेविका की मृत्यु की जानकारी आईसीडीएस कार्यालय को न सिर्फ दी गई है बल्कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन भी दिया गया है।

बावजूद सीडीपीओ श्वेता सिंह शो-कॉज जारी कर दिया है।  बता दें कि प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 206 सगरांव नाहर डेरा की सेविका रही चांदमुनी यादव 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए बाइक से यूपी के गहमर जा रही थी। वह मायके स्थित अपने घर के पास पहुंच भी गई थी कि घर से थोड़ा पहले सड़क पर बनाए गए अवैध स्पीड ब्रेकर पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया तथा पीछे बैठी सेविका सिर के बल सड़क पर गिर गई।

उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। घटना के तत्काल बाद बाइक चला रहे उसके पति शिवबिलास यादव अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले गये थे। लेकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिजनों ने विभाग को दे दी थी। उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीडीपीओ के कार्यालय में ही आवेदन दिया गया है।

लेकिन, ताज्जूब कि उसकी मौत के एक सप्ताह बाद सीडीपीओ ने उक्त सेविका के नाम स्पष्टीकरण जारी कर दिया। जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। स्पष्टीकरण का पत्र जारी होने के बाद से प्रखंड क्षेत्र में इस पर चर्चाएं हो रही है। लोग यह कहते सुने जा रहे है कि क्या मृतक भी अब सरकारी शो-कॉज का जबाव देंगे। विभाग की इस लापरवाही ने परिजनों के जख्म को भी हरा कर दिया है।

बता दें कि उक्त सेविका अपने पीछे दस वर्ष का एक बेटा तथा छह वर्ष की एक बेटी छोड़ गई है। शो-कॉज मिलने के बाद से परिजनों में विभाग के प्रति आक्रोश गहरा गया है।

बीसी के गलती से जारी हो गया शो-कॉज

वहीं इस संबंध में राजपुर सीडीपीओ श्वेता सिंह ने बताया कि उनका बीसी के पद पर नया स्टाफ आया है। उसने शून्य रिपोर्ट देखकर स्पष्टीकरण तैयार कर दिया। एकसाथ कई स्पष्टीकरण व पत्र था, जिसमें हस्ताक्षर होकर निकल गया। उन्होंने कहा कि यह मानवीय भूल है।