जन सुराज पार्टी की युवा बैठक में जोश, 23 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान

जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को युवा संगठन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने की। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

जन सुराज पार्टी की युवा बैठक में जोश, 23 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान

केटी न्यूज/बक्सर 

जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को युवा संगठन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने की। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए बजरंगी मिश्रा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक संगठन की रीढ़ उसकी युवा शक्ति होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सुराज पार्टी युवाओं को विशेष महत्व दे रही है और उन्हें डिजिटल जोधा के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने बताया कि पार्टी का लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ना है और इसके लिए तकनीक के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

बजरंगी मिश्रा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 23 जुलाई को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में बक्सर से अधिक से अधिक संख्या में युवा शामिल हों और अपनी मांगों को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से रखें। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन युवाओं की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक, महासचिव रेखा कुशवाहा, मणि शंकर पांडेय, बनारसी बिहारी, बाल्मीकि यादव, आकाश चौबे, सलीम, आमोद उपाध्याय, पवन पांडेय, रामकृष्णा राय, राजा खरवार, अमित पांडेय और अंकित पांडेय समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

पूरे कार्यक्रम में युवाओं के जोश और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता साफ झलक रही थी। बैठक का उद्देश्य आगामी आंदोलनों की रणनीति तय करना और युवाओं को इसके लिए तैयार करना था। बैठक सफल रही और आने वाले कार्यक्रमों के लिए युवाओं में उत्साह देखा गया।