पंडालों में सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद व्यवस्था, शुरू हुई कवायद

पंडालों में सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद व्यवस्था, शुरू हुई कवायद

पंडालों में सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद व्यवस्था, शुरू हुई कवायद

- डीएम के निर्देश पर पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण शुरू,

 - अगलगी जैसी दुर्घटना रोकने के लिए अग्निशमन विभाग व बिजली कंपनी टीम चला रही संयुक्त अभियान

- पूजा समिति सदस्यों को दी गई गाइड लाइन की जानकारी

रजनी कांत दूबे/डुमरांव

दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में अगलगी तथा अन्य तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए है। ताकी पंडालों में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के जान माल का खतरा न आए। इस मुद्दे पर जिला प्रशासन काफी सख्त है। डीएम के निर्देश के बाद डुमरांव में भी पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों की जांच तथा पूजा समिति के सदस्यों को जागरूक करने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को डुमरांव थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में जहां उन्हें पूजा व विसर्जन से संबंधित जानकारियां दी गई थी। वही अब अगलगी जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज के निर्देश पर अग्निशमन विभाग व बिजली कंपनी ने बुधवार से संयुक्त रूप से कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत शहर के तीन पूजा पंडालों में अग्निशमन विभाग व बिजली कंपनी की टीम ने सुरक्षा मानकों की जांच की तथा पूजा समिति के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल के माध्यम से अगलगी से बचाव तथा फायर पू्रफ पंडाल बनाने के प्रति जागरूक किया। वही तीनों पूजा पंडालों के अध्यक्ष सचिव तथा अन्य सदस्यों को सुरक्षा के लिहाज से क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी जानकारी दी गई। जबकि बिजली कंपनी के जेई ने पंडालों के आस पास के तारों की जांच की तथा जर्जर तारों की मरम्मत करवाई। प्रशासन की इस कवायद के बाद पूजा समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ गया है।

इन पंडालों में आयोजित हुआ मॉक ड्रिल

मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभागव बिजली कंपनी की टीम ने शहीद गेट के श्री शहीद गेट दुर्गापूजा समिति, चौक रोड के श्री जय मां दुर्गा पूजा समिति तथा बड़ी देवी श्री जनकल्याण दुर्गा पूजा समिति के पंडालों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अग्निशमालय पदाधिकारी बुन्नी साह के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने अगलगी से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कर सदस्यों को जागरूक किया गया। वही बिजली कंपनी के टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने जर्जर तारों की मरम्मत करवाई तथा पूजा समिति सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

पूजा पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से दी गई कई जानकारियां

इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से टीम ने कई जानकारियां दी। सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से क्या जरूरी है तथा क्या नहीं करना है। केशव टाइम्स की टीम ने सुरक्षा मानकों की जांच करने वाली टीम ने उन बिंदुओं को साझा किया है जो पंडालों में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। 

सुरक्षा के लिहाज से ये है जरूरी -

1 - पूजा पंडालों की उंचाई 3 मीटर से अधिक रखनी है।

2 - पंडाल निर्माण में जुट की रस्सी का प्रयोग करना है।

3 - पंडाल के चारों तरफ 4 से 5 मीटर सूखा व खाली जगह रखना है।

4 - सभी पंडालों के मुख्य गेट पर दो अग्निशमन यंत्र लगाना है। 

5 - पंडाल के पास बालू, पानी तथा जलस्त्रोत की व्यवस्था करना है।

6 - पंडाल में इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए।

7 - हवन टीन शेड या पंडाल से बाहर करना है।

- इन बातों पर रखना है ध्यान

1 - पंडाल भट्ठी के पास, बिजली के तारा ेंया ट्रांसफार्मर के नीचे नहीं होना चाहिए।

2 - पंडाल की चौड़ाई पांच मीटर से कम नहीं होना चाहिए।

3 - पंडालों में बिजली तारों के जोड़ को खुला नहीं रखें, बल्कि उस पर टेप लगा दें।

4 - पंडालों में हैलोजन लाईंट का प्रयोग नहीं करें। 

5 - पंडाल के अंदर बिजली पैनल या जेनरेटर का प्रयोग नहीं करें।

6 - पंडाल के पास या अंदर आतिशबाजी न करें।

7 - पंडाल के अंदर धूम्रपान न करें।

सावधानी बरतने से रूक सकती है अगलगी - अग्निशमालय पदाधिकारी

पूजा पंडालों में अक्सर असावधानी के चलते अगलगी की घटनाएं हो जाती है। थोड़ी सावधानी बरत हम पंडालों में अगलगी की घटनाओं को रोक सकते है। मॉक ड्रिल में उन्हीं बातों की जानकारी दी जा रही है। 24 अक्टूबर तक हर दिन पंडालों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। - बुन्नी साह, अग्निशमालय पदाधिकारी, डुमरांव

दशहरा मेला से पहले दुरूस्त कर लिए जाएंगे बिजली के तार - जेई

पूजा पंडालों में शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है। सभी पंडालों का निरीक्षण कर तारों का निरीक्षण किया जा रहा है। दशहरा मेला से पहले सभी जगहों पर जर्जर तारों को दुरूस्त कर लिया जाएगा। - मनीष कुमार, टाउन जेई, बिजली कंपनी, डुमरांव