जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों को गति देने का निर्णय

जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यों को गति देने का निर्णय

केटी न्यूज/बक्सर

शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिप चेयरमैन सरोजा देवी व संचालन डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल ने किया। बैठक में सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पिछले तीन वर्षों से जिला परिषद द्वारा विकास के नाम पर चवन्नी भी खर्च नहीं हुआ है। सदस्यों ने एक स्वर में विकास योजनाओं में तेजी लाने को कहा।

इस दौरान सदस्योें ने डीडीसी की एक न सुनी तथा शीघ्र विकास कार्यों को शुरू कराने कहा। सदस्यों ने कहा कि योजनाओं का चयन कर बरसात पूर्व प्राक्कल तैयार कर यदि काम शुरू नहीं कराया गया तो सभी सदस्य सड़क पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके अलावे बैठक में ब्रह्मपुर, डुमरांव सहित अन्य जगहों पर स्थित जिला परिषद की जमीन को चिन्हित कर उस जमीन पर

रोजगार खड़ा कर युवाओं को रोजगार देने तथा जर्जर हो चुके डांकबंगला भवन के जीर्णोंद्धार पर सहमति बनी। बैठक में जिला स्तीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वही, ममता देवी, कमलबास कुंवर, राजू यादव, गायत्री देवी, सहना खातून, आरती देवी, पिंटू ठाकुर, पूजा देवी, बेबी देवी आदि सदस्य मौजूद थे।