बलियां-डिहरी रेल पथ निर्माण को लेकर बैठक में उठाया मुद्दा

बलिया डेहरी रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति की बैठक रविवार को छठिया पोखरा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित की गई।

बलियां-डिहरी रेल पथ निर्माण को लेकर बैठक में उठाया मुद्दा

केटी न्यूज/डुमरांव 

 बलिया डेहरी रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति की बैठक रविवार को छठिया पोखरा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनीष कुमार शशि ने की तथा मंच संचालन समाज सेवी उमेश गुप्ता ने किया। बैठक में समित को प्रभावी बनाने के लिए सदस्यों गंभीर मंथन करते हुए इसके पुनर्गठन वा विचार किया गया। सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति देते हुए बैठक में ही इसके पुनर्गठन करने की बात कही। फिर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार उर्फ रमेश गुप्ता, संस्थापक सह महासचिव उमेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, सचिव अधिवक्ता सुनील तिवारी, मीडिया सेल डॉ मनीष कुमार शशि, उपाध्यक्ष डॉ पवन गुप्ता, शंभू नाथ यादव, रोहित राय, कमलेश गुप्ता, सुधीर सिंह, विकास कुमार, मो. सूजान अंसारी, अमरनाथ मिश्रा, राधेश्याम

जयसवाल, उपसचिव श्रीकांत त्रिपाठी, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, भरत सोनार, कार्यकारिणी मोहन जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, अशोक कुमार, रघुवीर सिंह, सुदर्शन पासवान, जीतेंद्र कुमार, विकास कुमार, लखन लाल यादव, धीरज कुमार शर्मा, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।  महासचिव ने अपने संबोधन में बताया कि प्रस्तावित मार्ग के बनने से जो वर्तमान में 360 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है मात्र 98 किलोमीटर हो जाएगी और साथ ही कम समय और कम खर्चे पर यह दूरी तय हो सकेगी इस रेल लाइन के बनने से हमारे देश के औद्योगिक क्षेत्र एवं धार्मिक क्षेत्र का जुड़ाव होगा साथ नहीं रोजगार का एक नए अवसर मिलेंगे।