मिडिल स्कूल का छज्जा टूट कर गिरा, मौत

केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा ओपी के मिडिल स्कूल टीकपोखर का छज्जा टूटने से एक मजदूर की मौत का मामला प्रकाश में आया। मृतक मजदूर रुपसागर गांव निवासी रामाधार कमकर के 35 वर्षीय पुत्र विजय कमकर बताया जाता है। जो उक्त स्कूल में चल रही भवन कार्य में मजदूरी कर रहा था। घटना बुधवार की है। इधर पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में बनी भवन के ऊपरी हिस्से में प्लास्टर का काम चल रहा था। जिसमें मृतक मजदूरी का काम करता था। बुधवार को मजदूर स्कूल के पुराने व जर्जर छज्जा के सहारे कार्य कर रहा था। तभी छज्जा टूटकर गिर पड़ा, मजदूर भी छज्जा के साथ जमीन पर गिर गया, जिसे काफी गंभीर चोटें आई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने जख्मी मजदूर को महादेवगंज स्थित एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद नावानगर सीएचसी में इलाज के लिए के गए। पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड दिया। मजदूर के मौत की खबर रूपसागर गांव में पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मच गया। कमाऊ बेटे की मौत से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिकी के लिए मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दी गई है।
फोटो