मध्य रात्रि नैनीजोर में भीषण अगलगी, जले सात आशियानें, बाल-बाल बची दर्जनों लोगों की जान
- अगलगी के कारणों का नहीं चल सका है पता, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
नैनीजोर थाना क्षेत्र के स्थानीय बड़की नैनीजोर गांव में मंगलवार की मध्यरात्रि भीषण अगलगी की घटना हुई। इस घटना में झोपड़ीनुमा सात आशियाने तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगदी तथा आभूषण समेत लाखों की संपति जल गई है। बाद में सूचना पर पहुंची दमकल वाहन ने आग पर काबू पा इसे और विकराल होने से बचा लिया।
इस घटना में नन्दजी यादव, झुन्ना यादव, सीताराम यादव, रामशीष यादव, जीतन यादव, श्रीभगवान यादव, रामचन्द्र यादव व राजदेव यादव के आशियाने जल गए है। मध्य रात्रि हुई इस घटना के दौरान सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे, इसी दौरान आग की लपटों से पूरा घर धूं-धूं कर जलने लगा था। हालांकि, लोग किसी तरह अपने बच्चों तथा अन्य परिजनों के साथ बाहर भाग जान बचाई।
वही आग की लपटों को देख तत्काल आस पास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन, तबतक देर हो चुकी थी। बाद में पहुंची फायर वाहन ने आग बुझा इसे अन्य घरों में फैलने से रोका। वही नैनीजोर थानाध्यक्ष मो फिरोज आलम भी मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य से
इस विभिषीका को और विकराल होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबकि बुधवार को सीओ खुशबू कुमारी के निर्देश पर अंचलकर्मी बिरेन्द्र प्रसाद ने मौके पर पहुंच अगलगी से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस घटना से पीड़ितों में मायूशी छाई है। उनका सबकुछ अग्नि की भेंट चढ़ गया है। सीओ ने बताई की मामले की जांच करवाई जा रही है, पीड़ितो को उचित मुआवजा दिया जाएगा।