अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर पथराव, बाल बाल बचे सीओ व कई पुलिसकर्मी

शनिवार को सरकारी रास्ते के चाट से अतिक्रमण हटाने कनरूरूआ पंचायत के कमधरपुर गांव गई कोरानसराय पुलिस व डुमरांव सीओ को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर पथराव, बाल बाल बचे सीओ व कई पुलिसकर्मी

- जेसीबी चालक को लगी चोट, ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण बैरंग लौटी प्रशासनिक टीम

- डुमरांव प्रखंड के कनझरूआं पंचायत के कमधरपुर गांव का है मामला

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को सरकारी रास्ते के चाट से अतिक्रमण हटाने कनरूरूआ पंचायत के कमधरपुर गांव गई कोरानसराय पुलिस व डुमरांव सीओ को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें एक जेसीबी चालक को चोटें आई है। वही, सीओ शमन प्रकाश व कोरानसराय पुलिस की टीम इस हमले में बाल बाल बच गई। ईंट पत्थर चलने के दौरान पुलिस व प्रशासनिक टीम भागकर अपनी जान बचाई। भारी विरोध के कारण प्रशासन को बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा है। घटना के बाद पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने तथा प्रशासनिक टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की रणनीति बना रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार कनझझआ पंचायत के सरकारी रास्ते के चाट की जमीन पर पिंटू पासवान, भीखन पासवान, राधेश्याम पासवान समेत कुल नौ लोगों ने अतिक्रमण कर पक्का घर बना लिया था। इसी गांव के विकास कुमार उपाध्याय ने अनुमंडल लोक शिकायत में परिवाद दायर कर सरकारी रास्ते के चाट से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी। अनुमंडल लोक शिकायत के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने मामले की जांच कर जो रिपोर्ट सौंपी उसमें परिवाद में लगाए गए शिकायत की पुष्टि हो गई। इसके बाद अनुमंडल लोक शिकायत ने उक्त सार्वजनिक चाट की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश अंचल प्रशासन को दिया था। जिसके आलोक में शनिवार को सीओ तथा कोरानसराय थाने की टीम कमधरपुर में दोपहर करीब दो बजे अतिक्रमण हटाने पहुंची। प्रशासनिक टीम अपने साथ पक्का निर्माण को तोड़ने के लिए जेसीबी भी ले गई थी।

महिलाओं को आगे कर ग्रामीणों ने रोका प्रशासन का रास्ता 

लेकिन, ग्रामीण प्रशासनिक टीम के इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने एक साजिश के तहत महिलाओं को उनके आगे कर दिया। शुरू में प्रशासनिक टीम उन्हें समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, लाख समझाने के बाद भी महिलाएं टस से मस नहीं हुई। इसके बाद सीओ ने जेसीबी चालक को अवैध निर्माण तोड़ने को कहा। जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ा कि ग्रामीणों पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रशासनिक टीम को पीछे हटना पड़ा।

कहते है सीओ

अनुमंडल लोक शिकायत के निर्देश पर कमधरपुर में सरकारी रास्ते के चाट से अतिक्रमण हटाने बतौर दंडधिकारी गया था। मेरे साथ कोरानसराय थाने की पुलिस टीम भी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के विरोध के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। प्रशासनिक टीम पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -- शमन प्रकाश, सीओ, डुमरांव