बीएलए सूची बनाने को ले कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न

बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर बीएलए-2 सदस्य बनाने की तैयारी की अंतिम बैठक प्रखंड प्रभारी के साथ किया गया। बैठक में बताया गया कि बीएलए सूची अंतिम रूप से तैयार हो चुकी है एवं इस सप्ताह में सूची जमा कर दी जाएगी।

बीएलए सूची बनाने को ले कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न

- जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुई थी बैठक, बोले जिलाध्यक्ष प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले किसी भी टॉस्क को पूरा करने में सक्षम है बक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ता

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर बीएलए-2 सदस्य बनाने की तैयारी की अंतिम बैठक प्रखंड प्रभारी के साथ किया गया। बैठक में बताया गया कि बीएलए सूची अंतिम रूप से तैयार हो चुकी है एवं इस सप्ताह में सूची जमा कर दी जाएगी। 

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अंतिम डेड लाइन 30 मार्च 2025 है। उन्होंने कहा कि बीलए की सूची लगभग तैयार है अंतिम रूप देकर जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय एवं जिला मुख्यालय में जमा कर देगी।

डॉ. पांडेय ने सभी बीएलए प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने कम समय में जो यह काम किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आगे भी हम कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी टास्क को समय से पहले करने के लिए तैयार है। 

बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार ओझा, त्रिलोकी मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, संजय कुमार पांडेय, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम राम, महिमा शंकर उपाध्याय, वीरेंद्र राम, राजा रमन पांडेय,

कमल पाठक, राजू वर्मा, दयाशंकर सिंह, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, अजय यादव, त्रिजोगी नारायण मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।