बक्सर के 15 थानों में नये थानेदारों की हुई पोस्टिंग
2018 बैच के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के बाद जिले के करीब 15 थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। इसके बाद एसपी शुभम आर्य ने मंगलवार को रोहतास से आए नये पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है।

-- 2018 बैच के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के बाद रिक्त हो गए थे कई थानों में थानाध्यक्ष का पद
केटी न्यूज/बक्सर
2018 बैच के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के बाद जिले के करीब 15 थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। इसके बाद एसपी शुभम आर्य ने मंगलवार को रोहतास से आए नये पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है।
एसपी द्वारा जारी सूची के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार को वासुदेवा थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, संतोष कुमार को थानाध्यक्ष सोनवर्षा, नेहा कुमारी को थानाध्यक्ष मुरार, संदीप कुमार राम को थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म, अजय कुमार को थानाध्यक्ष चक्की, सुरेन्द्र बैठा को थानाध्यक्ष नैनीजोर, पूजा कुमारी -2 को थानाध्यक्ष तिलक राय के हाता, अभिषेक पांडेय को रामदास राय के डेरा, चंदन कुमार को नया भोजपुर, माधुरी कुमारी को कोरानसराय, कुसूम कुमार केसरी को नावानगर, निवास कुमार को राजपुर, अंकुश कुमार मंडल को
सिकरौल, मनीष कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष एससी/एसटी तथा ब्रजेश कुमार को ब्रह्मपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। माना जा रहा है कि यह तबादला विधि-व्यवस्था संधारण के साथ ही आगामी विस चुनाव के मद्देनजर किया गया है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नये कार्यस्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है। गौरतलब हो कि 2018 बैच के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले के बाद से ही अधिकांश थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।