अवैध बालू ढुलाई को लेकर चला 12 घंटों तक छापेमारी अभियान, छह पोकलेन जब्त 8.50 करोड़ रुपए वसूला गया जुर्माना

अवैध बालू ढुलाई को लेकर चला 12 घंटों तक छापेमारी अभियान, छह पोकलेन जब्त 8.50 करोड़ रुपए वसूला गया जुर्माना

- दो पोकलेन चालक गिरफ्तार, 98 ओवरलोड ट्रकों पर हुई कार्रवाई

केटी न्यूज/आरा

जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल में सदर एसडीओ, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारीयों ने कोईलवर थाना, बड़हरा थाना, सैप बल, बीएमपी बल एवं सीआईएटी बल के साथ तड़के सुबह चार बजे से लगातार 12 घंटों तक कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरा दियारा सोन नदी के किनारे छापेमारी की गई। जिसमे छह पोकलेन को अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया है। साथ ही दो पोकलेन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त पोकलेन एवं गिरफ्तार चालक के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा कोइलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लगभग 4.50 करोड़ रुपए का दण्ड अधिरोपित किया गया है।

वहीं, भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मनभावन चौक कोईलवर-छपरा मार्ग पर अवैध बालू लदे व ओवरलोड बालू लदे कुल 98 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की गयी है। जिसपर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ रुपए का दण्ड अधिरोपित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरूद्ध हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध खननकर्ताओं व पासिंग गिरोह में भय का माहौल बना हुआ है। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी एवं इसमे संलिप्त वाहनों एवं पासर गिरोह में शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।