कोहरे का कहर: नया भोजपुर में सुबह-सुबह चार टक्करें, फोरलेन बना मौत का डगर
शनिवार की सुबह घने कुहासे ने नया भोजपुर थाना क्षेत्र में सड़क यातायात को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। अचानक बेहद कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण आरा-बक्सर फोरलेन और आसपास के मार्गों पर एक के बाद एक चार सड़क हादसे हो गए। इन घटनाओं में एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य हादसों में कई चालक गंभीर रूप से घायल हुए या बाल-बाल बच गए। लगातार दुर्घटनाओं से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
-- आरा-बक्सर फोरलेन पर लो विजिबिलिटी ने छीनी एक चालक की जान, कई घायल, कहीं कटर से निकला शव तो कहीं लोगों ने बचाई जान
केटी न्यूज/डुमरांव।
शनिवार की सुबह घने कुहासे ने नया भोजपुर थाना क्षेत्र में सड़क यातायात को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। अचानक बेहद कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण आरा-बक्सर फोरलेन और आसपास के मार्गों पर एक के बाद एक चार सड़क हादसे हो गए। इन घटनाओं में एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य हादसों में कई चालक गंभीर रूप से घायल हुए या बाल-बाल बच गए। लगातार दुर्घटनाओं से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।सबसे भयावह हादसा नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव के समीप आरा-बक्सर फोरलेन पर अहले सुबह करीब सात बजे हुआ।

घने कोहरे के कारण कम दृश्यता में एक डीसीएम ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। चालक का शव केबिन में फंसा होने के कारण कटर की सहायता से दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की जा रही है। हादसे के बाद बालू लदे ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

दूसरी दुर्घटना नावाडेरा के समीप सुबह करीब छह बजे हुई, जहां दो ट्रेलरों की आपस में टक्कर हो गई। पीछे से टकराए ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घने कोहरे में तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बनी।तीसरी घटना पुराना भोजपुर के सिमरी रोड पर सामने आई, जहां गिट्टी और डस्ट से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क चौड़ीकरण कार्य और सिंगल लेन मार्ग के कारण चालक को सही अंदाजा नहीं मिल सका। हालांकि चालक और खलासी समय रहते कूद गए और सुरक्षित बच गए।

चौथी दुर्घटना फोरलेन पर टोल टैक्स से करीब 200 मीटर पहले चंदा गांव के पास हुई। यहां दो ट्रेलरों की टक्कर में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि आगे अचानक नीलगाय आ जाने से ब्रेक लगाना पड़ा, लेकिन कोहरे में पीछे से आ रहा वाहन टकरा गया।लगातार हुई इन घटनाओं ने कोहरे में लापरवाही और तेज रफ्तार के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कुहासे के दौरान धीमी गति रखें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट व हेडलाइट का सही उपयोग करें। सभी मामलों की जांच जारी है।
