नप हटा लें पानी, हम करेंगे सड़क दुरुस्त, बरसात बाद होगा टेंडर : इंद्रजीत
जर्जर स्टेशन रोड से चरमरायी यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर के नौजवानों ने बुधवार से धरना देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया था।
एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन पर खत्म हुआ युवा शक्ति का अनिश्चिकालीन धरना
केटी न्यूज,/डुमरांव
जर्जर स्टेशन रोड से चरमरायी यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर के नौजवानों ने बुधवार से धरना देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया था। धरना का कार्यक्रम शुरू होते ही प्रशासन की निंद खुली और आनन-फानन में एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत कुमार आर्य अपने सहयोगियों के साथ धरना पर बैठे धरनार्थियों को मनाने के लिए गया से डुमरांव पहुंच गए।
उनके साथ सहायक अभियंता अनिल कुमार व जेई ब्रह्मानंद पासवान भी आए हुए थे। पुरी टीम धरना पर बैठे स्वयं शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं से बात कर धरना समाप्त करने के लिए दबाव बनाने लगी। इधर धरना पर बैठे नौजवान उनकी एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। फिर स्थानीय अधिकारी और समाजिक कार्यकर्ताओं ने एनएच के अधकारियों से कहा की आप इनको आश्वासन दीजिये की कब जलजमाव को दूर करेंगे और सड़क की मरम्मत कराएंगे।
फिर हमलोग भी इने धरना समाप्त करने की आग्रह करेंगे। एनएच के अधिकारियों ने धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया की अभी तो कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन जैसे ही गड्ढों में जमा पानी को हटाया जाएगा सड़क की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। वहीं रोड नवीकरण का कार्य बरसात बाद शुरू किया जाएगा। वहीं बैठे नप ईओ मनीष कुमार ने एनएच के अधिकारियों को आश्वस्त किया की एक-दो रोज में सड़क पर जमा पानी को हटा दिया जाएगा।
आश्वासन मिलने के बाद एनएच के अधिकारियों ने कहा कि रोड की जर्जर सड़क जो रेलवे केबिन से ट्रेनिंग स्कूल तक है, उसकी मरम्मत शीघ्र करा दी जाएगी। तब जाकर धरनार्थी माने और धरना को समाप्त किया। मालूम हो कि सालों से स्टेशन रोड गड्ढों में तब्दिल हो चुका है।
गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने के कारण पैदल चलना भी नगरवासियों को मुश्किल हो गया है। इस मुश्किल समस्या को सही करने के लिए केवल आश्वासन मिला ठीक नहीं हुआ। फिर शहर के नौजवानों ने अनशन करने का कार्यक्रम बनाते हुए सोमवार से शुरू कर दिया। अनशन शुरू होने का परिणाम सभी के सामने निकल कर आ गया।