एसडीपीओ ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण बोले बैंककर्मी व उपभोक्ताओं के सहयोग है सुरक्षा में जरूरी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सवाल किये निरीक्षण के बाद बैंक प्रबंधक को सुरक्षा के मध्य नजर आवश्यक गाइडलाइन व कर्मियों को दर्शाते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि आम लोगों के रूपयो व बहुमूल्य संपत्ति की सुरक्षा में सेंधमारी ना हो सके।

एसडीपीओ ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण बोले बैंककर्मी व उपभोक्ताओं के सहयोग है सुरक्षा में जरूरी

केटी न्यूज/सिमरी 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सवाल किये निरीक्षण के बाद बैंक प्रबंधक को सुरक्षा के मध्य नजर आवश्यक गाइडलाइन व कर्मियों को दर्शाते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि आम लोगों के रूपयो व बहुमूल्य संपत्ति की सुरक्षा में सेंधमारी ना हो सके।

निरीक्षण के बाद डीएसपी ने बातचीत करते हुए बताया कि जिले में ऐसे पांच सौ संवेदनशील पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। जिनका अलग-अलग समय पर सुरक्षा जायजा लिया जाएगा। ताकि वहां सुरक्षा में होने वाली कमियों को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त किया जा सके। ताकि कोई भी अवांछित तत्व अपने नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके।