ईमानदारी और सख्ती का प्रतीक रहे थानाध्यक्ष कमल नयन पांडे को दी गई भावभीनी विदाई
सिमरी प्रखंड सभागार शनिवार को एक भावुक क्षण का साक्षी बना, जब वर्षों तक कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का प्रतीक रहे थानाध्यक्ष कमल नयन पांडे को सम्मानित कर विदाई दी गई। इस विदाई सह सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों तक ने उनकी सेवाओं को सलाम किया।

-- वक्ताओं ने कहा अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद में संतुलन साधने का अद्वितीय उदाहरण पेश किए है थानाध्यक्ष
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड सभागार शनिवार को एक भावुक क्षण का साक्षी बना, जब वर्षों तक कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का प्रतीक रहे थानाध्यक्ष कमल नयन पांडे को सम्मानित कर विदाई दी गई। इस विदाई सह सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों तक ने उनकी सेवाओं को सलाम किया।
समारोह में एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ लोकेंद्र यादव, सीओ भवानी शंकर पांडे, पुलिसकर्मी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण गरिमा और आत्मीयता के साथ किया गया। मंच से वक्ताओं ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद में संतुलन साधने का अद्वितीय उदाहरण पेश किया।
एसडीओ राकेश कुमार ने श्री पांडेय की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ईमानदारी और सख्ती के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। सिमरी जैसे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन श्री पांडेय ने यह काम बड़ी कुशलता से किया। अन्य वक्ताओं ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक अनुकरणीय पुलिस पदाधिकारी हैं
जिनका जनता के साथ मधुर संबंध बना रहा। समारोह के दौरान श्री पांडे ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि सिमरी की जनता और पुलिस बल का सहयोग उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत श्री पांडेय का स्थानांतरण रोहतास जिले में किया गया है। इस अवसर पर उन्हें फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में डुमरी मुखिया प्रेमसागर कुंवर, काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी, सिमरी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय, बीडीसी सदस्य अंगद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। समारोह का समापन एक भावुक माहौल में हुआ, जहां सभी ने उन्हें नए कार्यक्षेत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।