चोरी की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती, एक माह में आधा दर्जन हुई वारदात

चोरी की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती, एक माह में आधा दर्जन हुई वारदात
चोरी के बाद बिखरा हुआ समान कि फाइल फोटो

- मामला दर्ज होने के बाद भी नही हुई चोरों की शिनाख्त, लग्न में सहमे लोग

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव अनुमंडल के कई इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से लोगों के बीच दहशत बन गया है। चोरों का दल गांवों व शहर के सभी घरों पर अपना ध्यान जमाये हुए है। इस वजह से ग्रामीण व शहरवासी लग्न में सहमे है। वे अपने परिचित और रिश्तेदारों के यहां शादी-विवाह में भी घर छोड़कर जाने से परहेज कर रहे है। लोगो का पुलिस से भरोसा उठने लगा है। पीड़ितों द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक चोरों की शिनाख्त करने में पुलिस पीछे रह गयी है। पुलिस-प्रशासन की इस विफलता से लोगो के बीच आक्रोश बढ़ गया है।

बताया जाता है कि खाली पड़े घरों व दरवाजे पर बांधे मवेशियों को उचक्के रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। कीमती सामानों पर इस कदर हाथ साफ करते है कि अगल-बगल के लोगों को भी भनक नही मिलती और आराम से बदमाश चोरी कर फरार हो जाते है। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी किसी भी मामले में अपराधी चिन्हित नही किये गये और न ही सामानों की बरामदगी हुई। लोगों का कहना है

कि पुलिस रात्रि गश्ती में लापरवाही बरत रही, जिस वजह से उनके इलाके में चोर सक्रिय हो रहे। इधर चोरी की वारदातों में इजाफा होने के बाद स्थानीय पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने में जुट गयी है। इस प्लान के तहत असामाजिक तत्वों व फरार अपराधियो की फ़ाइलें खंगाली जा रही है। पुलिस ऐसे तत्वो को दबोचने की तैयारी में है, जो लंबे समय से अपराध की घटनाओं में सक्रिय है। पुलिस की माने तो फरार वारंटियों और जेल से छूटे चोरों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। पुलिस का मानना है कि चोरी की घटनाओं में एक संगठित गिरोह का हाथ है, जो रात में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।

 केस स्टडी 01 - पिछले छह फरवरी की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव में चोरों ने सुखलाल कुमार के घर से ढाई लाख नगद व सवा लाख के गहने चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार उसके रिश्तेदार की शादी होने वाली थी, जिन्होंने अपने कीमती गहनें यहीं पर रखे थे। पीड़ित ने इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया है। 

 केस स्टडी 02 - डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव से चोरों ने छह फरवरी की रात दो घरों में धावा बोलकर नगद रुपये व आभूषणों की चोरी कर ली। पीड़ित मुखदेव यादव और सत्यनारायण यादव पड़ोसी बताये जाते है। चोरों ने इनके घर से 75 हजार नगदी व सोने व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने इस मामले को लेकर डुमरांव थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

 केस स्टडी 03 - नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव से चोरों ने रात्रि पहर दो मवेशियों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित नावाडेरा गांव निवासी सीताराम सिंह यादव ने अपने मवेशियों की काफी खोजबीन की लेकिन इसका कोई सुराग नही मिला। थक-हारकर पीड़ित ने अज्ञात पर मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

 केस स्टडी 04 - कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघरडेरा गांव में चोरों ने गुड्डू यादव और जयराम यादव के दरवाजे पर चार मवेशियों की चोरी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने एनएच 120 सड़क को जाम कर मवेशियों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और मवेशियों की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला।

 केस स्टडी 05 - डुमरांव थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के स्थित गैस गोदाम के समीप एक वेल्डिंग में चोरों ने सेंधमारी कर दुकान से दर्जनों मशीनें व 2300 रुपये को गायब कर दिये। पीड़ित सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी अनिल कुमार साह ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार चोरों ने दुकान में रखे किसी भी मशीन को नहीं छोड़ा।