साढ़े तीन बीघा जमीन को लेकर राजपुर में चली गोली, एक घायल, रेफर
धनसोई थाना क्षेत्र के पर्वतचक गांव में जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी थी। जख्मी युवक को तुरंत ही बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहा गंभीर अवस्था में युवक का इलाज किया जा रहा है।
- बन्नी के मुखिया के भाई ने हाल ही में लिखवाई थी विधायक की पत्नी से जमीन
केटी न्यूज/राजपुर
धनसोई थाना क्षेत्र के पर्वतचक गांव में जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी थी। जख्मी युवक को तुरंत ही बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहा गंभीर अवस्था में युवक का इलाज किया जा रहा है।
घायल युवक बन्नी पंचायत के मुखिया के भाई हैं। बताया जाता है कि साढ़े तीन बीघे जमीन को लेकर विवाद था। यह जमीन छह माह पहले राजपुर विधायक की पत्नी से लिखवाई गई थी। इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए विवाद किया जा रहा था। इसी बीच गुरुवार की रात खेतों पर पानी चढ़ाने गए मो.असगर को बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
जिसका इलाज सदर के बाद वाराणसी रेफर किया गया। बताया जाता है कि विधायक की पत्नी से जो साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य जमीन खरीदी गई थी, उसके बगल में मुखिया की पूर्व से पांच बीघे जमीन है। गुरुवार को पानी पटाने को लेकर कुछ नामजद लोगों से पहले झड़प भी हुई थी जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस घायल युवक के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि गगतन की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची वही, नामजदअभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।