28 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या व डकैती का फरार आरोपी चिरकुट भर, भेजा गया जेल

28 साल बाद गिरफ्तार हुआ हत्या व डकैती का फरार आरोपी चिरकुट भर, भेजा गया जेल

- डुमरांव में हत्या, लूट व कोरानसराय थाने में 307 के तहत दर्ज है मामले

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अमसारी गांव से 28 साल से फरार चल रहे हत्या, लूट व डकैती के एक अभियुक्त को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त श्रीपति भर उर्फ रामपति भर उर्फ चिरकुट भर पिछले ढाई दशक से अधिक समय से पुलिस की आंख में धूल झोंक फरार चल रहा था।

उस पर मुरार में डकैती के अलावे डुमरांव थाने में वर्ष 1996 में हत्या व लूट के तथा कोरानसराय थाने में भी इसी दौरान मारपीट, डकैती आदि के मामले दर्ज थे। डुमरांव व कोरानसराय पुलिस उसके फरार रहने पर उसकी संपति कुर्क कर चुकी है।

मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ढाई दशक से अधिक समय से फरार चल रहा चिरकुट भर गांव आया है। इस सूचना पर वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि वह जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। उसे जेल भेजने के साथ ही पुलिस उसके अपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।