सेब के आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 50 लाख की शराब व 20 हजार नकद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- गुरूवार की रात बक्सर नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली सफलता
केटी न्यूज/बक्सर
शराब तस्करों व पुलिस के बीच चूहा बिल्ली का खेल जारी है। गुरुवार की देर शाम गोलंबर के समीप वाहन जांच के दौरान नगर थाने की पुलिस ने सेब की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शराब लदी एक ट्रक को जप्त किया है। जिससे 5410.87 लीटर शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब की यह खेप गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई है। पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया कि राजस्थान से पटना के लिए सेब की डिलिवरी देने के लिए जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे नगर थाना के एसआई संजय विकास त्रिपाठी, एसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक ट्रक जिसका नंबर पीबी 03 बीए 0120 को रोक कर उसके चालक से जब पूछताछ की गई तो वह हिचकिचाने लगा जिसके बाद पुलिस को शक हुआ तो ट्रक को रोककर चालक से कड़ाई से पूछ ताछ किया गया। तो उसने बताया कि सेब की डिलीवरी देने के लिए जा रहे है। लेकिन इस दौरान उसकी घबड़ाहट को भांप पुलिस ने माजरा ताड़ लिया और ट्रक में रखी सेब की पेटियों का सील तोड़कर देखा जाने लगा तो उसमें शराब की बोतले भरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को एसडीपीओ धीरज कुमार ने
प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा टीम गठित कर वहां जांच किया जा रहा था। इसी दौरान गोलंबर क्षेत्र से एक ट्रक गुजर रही थी। जिसे रोक पूछताछ किया गया तो चालक ने पुलिस को सेब का बिल्टी दिखाया और बताया कि यह सेब राजस्थान से पटना लेकर जा रहे है। जिसपर सख्ती से पूछताछ कर जांच किया गया तो सेब के कार्टून में शराब मिली। उन्होंने बताया की 5310. 87 लीटर शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया होगा। वही गिरफ्तार ड्राइवर राजवीर व खलासी किशनलाल राजस्थान के बीकानेर के रहनेवाले है। इनलोगो के पास से एक मोबाईल और 20 हजार रुपये बरामद किया गया है। दोनों पर उत्पाद अधिनियिम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
17 दिन में पकड़ी गई शराब की चौथी बड़ी खेप
बता दें कि जिले में शराब की यह चौथी बड़ी खेप पकड़ी गई है। इसकी शुरूआत 12 सितंबर को ब्रह्मपुर के पुरवा गांव के पास 40 लाख के शराब बरामदगी से हुई थी। इसी सप्ताह उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर लगातार दो दिन शराब से लदी कंटेनर को पकड़ा था। जिसमें पहले दिन 50 लाख की तथा दूसरे दिन सवा करोड़ की शराब मिली थी। वही गुरूवार की रात नगर थाने की पुलिस ने एक बार फिर से 50 लाख की शराब पकड़ तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान
शराब की बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस को सर्तक कर दिया गया है। पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ काफी सक्रिय हो गई है। दिन के साथ रात में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शराब तस्करी के जीरो टालरेंस की नीति को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर