पुराना भोजपुर माली मालाकार ने ज्योतिवा फूले की 198वीं जयंती धूमधाम से मनाया

नगर के विस्तारित क्षेत्र पुराना भोजपुर में माली मालाकार समिति की तरफ से ज्योतिवा फूले की 198वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर समाज के लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यापर्णकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एस के सैनी मौजूद रहे।

पुराना भोजपुर माली मालाकार ने ज्योतिवा फूले की 198वीं जयंती धूमधाम से मनाया

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर के विस्तारित क्षेत्र पुराना भोजपुर में माली मालाकार समिति की तरफ से ज्योतिवा फूले की 198वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर समाज के लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यापर्णकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एस के सैनी मौजूद रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में एकजुटता पर जोर दिया। उन्हें ने साफ लहजे में कहा कि हमको सत्ता में भागादारी निभाने के लिये अपनी ताकत को दिखाना होगा और यह तभी संभव है जब हम एकजुट रहेंगे। जिले में हमारे समाज का वोट बैंक कम नहीं है, इसका उपयोग दूसरे लोग सब्जबाग दिखाकर करते हैं। हमें जागरूक होकर लोकसभा और विधान सभा के लिये अपने उम्मीदवार को सामने लाकर खड़ा करना होगा और खुलकर उसके समर्थन में आगे आना होगा। इस दौरान जय फूले के नाम का जमकर जयकारा लगाया गया।

वहीं मालाकार समिति के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक पार्टियां बरगला कर उपयोग किया है। जिले में समाज के लोगों को अब सोना नहीं जगना होगा और अपनी लड़ाई को तेज करते हुए अपनी पहचान बनानी होगी। इसके लिये हमे अपना नेता चुनना होगा, जिस तरह से समाज के लिये रवि काम कर रहे हैं, उन्हें आगे रख हमें काम करना है।

इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरूण कुमार, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सोनी, शंकर मालाकार, मानिकचंद्र प्रसाद, लालबाबू मालाकार, बिनोद सैनी, अतूल, अजय, अक्षय, अमूतांशु, सनी, कौशल, अजीत, पियूष, वकील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।